बुरहानपुर-जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर द्वारा जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) में काम करने गए 6 नाबालिक बच्चों को जिला अहमदनगर के कर्मचारियों द्वारा बुरहानपुर में उपस्थित किया गया। इस दौरान इन बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया और उन्हें समझाइश दी गई कि बालकों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है। अतः भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रखेंगे। इस कार्य में चाइल्ड लाइन अहमदनगर, चाइल्डलाइन नेपानगर, बालगृह अहमदनगर, बालकल्याण समिती अहमदनगर एवं बुरहानपुर के विशेष प्रयासों से उन्हें बालश्रम से मुक्त कराया गया। बाल श्रम जैसी परिस्थिति में फंसे हुए इन बच्चों के परिवार पुनर्वास की कार्यवाही में नेपानगर चाइल्ड लाइन के आशीष ठाकुर एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सलूजा, सदस्य श्रीमती विजया सिंह चौहान, श्रीमती रजनी गट्टानी, श्रीमती राजेश्री राठौर, श्री मनोज चहल एवं महिला बाल विकास विभाग से श्री ईश्वर महाजन का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।