28.5 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Nov 13, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के अन्य प्रदेशों में बालश्रम में संलिप्त बालकों को मुक्त करा कर परिजनों से मिलाया

बुरहानपुर-जिला बाल कल्याण समिति बुरहानपुर द्वारा जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) में काम करने गए 6 नाबालिक बच्चों को जिला अहमदनगर के कर्मचारियों द्वारा बुरहानपुर में उपस्थित किया गया। इस दौरान इन बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया और उन्हें समझाइश दी गई कि बालकों से काम कराना अपराध की श्रेणी में आता है। अतः भविष्य में इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे और बच्चों की पढ़ाई जारी रखेंगे। इस कार्य में चाइल्ड लाइन अहमदनगर, चाइल्डलाइन नेपानगर, बालगृह अहमदनगर, बालकल्याण समिती अहमदनगर एवं बुरहानपुर के विशेष प्रयासों से उन्हें बालश्रम से मुक्त कराया गया। बाल श्रम जैसी परिस्थिति में फंसे हुए इन बच्चों के परिवार पुनर्वास की कार्यवाही में नेपानगर चाइल्ड लाइन के आशीष ठाकुर एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सलूजा, सदस्य श्रीमती विजया सिंह चौहान, श्रीमती रजनी गट्टानी, श्रीमती राजेश्री राठौर, श्री मनोज चहल एवं महिला बाल विकास विभाग से श्री ईश्वर महाजन का विशेष सहयोग एवं योगदान रहा।

Related posts

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 05 का कठोर कारावास एवं 3000/-रू0 के जुर्माना

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन में अनियमितता बरतने पर जिला पंचायत सीईओ ने तीन शालाओं के प्रधान पाठको का किया एक-एक दिवस का वेतन कटौत्रा

Public Look 24 Team

पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इस्तेमाल न करें, इसके दूध से मस्तिष्क, फेफड़ों व कैंसर संबंधी होती है बीमारियां

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!