
बुरहानपुर। पिछले एक सप्ताह में लगातार 7 घरों के चिराग इच्छापुर-इंदौर रोड पर बुझ गए है,इस असमय हो रही मौतो से पूरे जिले के निवासी सहम गए है,ओर वही दूसरी तरफ भाजपाई नेता जनआशीर्वाद की नोटंकी में लगे है,उन्हें जनता की कोई फिक्र ही नहीं है,ऐसे नोटंकी बाजो को जनता जल्द ही सबक सिखाएगी,किन्तु अभी जिला प्रशासन तत्काल उक्त मौतो पर गंभीर होंकर इसकी रोकथाम के प्रयास करे अन्यथा कांग्रेस जन आंदोलन करेगी।
उक्त बात कहते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजयसिंह रघुवंशी ने प्रशासन को चेताया।
ज्ञात हो कि विगत दिनों से हाइवे पर हो रही दुर्घटनाओं के बाद भी शासन प्रशासन के नही जागने पर आज कांग्रेस ने एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम से अनुविभागीय दंडाधिकारी को दिया।एवं दुर्घटना रोकने की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष किशोर महाजन,ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश बुनगाल, डॉ. प्रवीण टेम्भूरने,दगड़ू भाई चौकसे,अमर यादव,अकील औलिया,दिनेश शर्मा,विनोद मोरे,प्रमोद आमोदे, रविन्द्र महाजन,किशोर देशमुख,,उस्मान ठेकेदार, सिराज भाई,एवं अजय उदासीन उपस्थित रहे।