20 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के खकनार के युवक ने ऑल इंडिया वेस्टर्न शरीर सौष्ठव में जमाई धाक,चार राज्यों से आए पहलवानों के बीच 90 वेट में पाया पांचवां मुकाम

बुरहानपुर- जिले के खकनार क्षेत्र के युवक अब्दुल रहमान ने उज्जैन में आयोजित ऑल इंडिया वेस्टर्न शरीर सौष्ठव में अपनी धांक जमाई। यहां महाराष्ट्र, गोवा,राजस्थान, मध्यप्रदेश राज्यों से आए युवकों के बीच अब्दुल रहमान ने 90 किलो वेट मेें पांचवां स्थान बनाया है।
देशभक्ति के गीतों पर शरीर साधकों ने उज्जैन में हजारों लोगों के बीच अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन किया। बुरहानपुर से बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन से चार युवक इसमें चयन होकर उज्जैन गए थे। अध्यक्ष समीर श्रॉफ ने बताया कि उज्जैन में ऑल इंडिया के बॉडी बिल्डर आए थे। चारों बिल्डर यहां से मैनेजर अब्दुल के नेतृत्व में उज्जैन पहुंचे थे। तीन बॉडी बिल्डर दूसरे राउंड में बाहर हो गए। लेकिन खकनार के अब्दुल रहमान ने अपने प्रदर्शन पर पांचवां स्थान पाया।
6 डिग्री पारे में किया प्रदर्शन
उज्जैन में कार्तिक मेले में स्वर्गीय गुरुमुखदास थानी की स्मृति में यह प्रतियोगिता हुई। जहां भारी ठंड के बीच बॉडी बिल्डरों ने यहां प्रदर्शन किया। छह डिग्री पारे के बीच यहां रात को प्रतियोगिता हुई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के बीच बॉडी बिल्डरों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। यहां पर अब्दुल रहमान को बॉडी बिल्डर में मिस्टर एमपी विकास वर्मा ने सम्मानित किया गया। बुरहानपुर से प्रभारी रहमान ने बताया कि आयोजक नगर पालिक निगम उज्जैन तत्वाधान इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई रहा। इसमें विशेष सहयोग राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश उज्जैन, प्रेमसिंह यादव चेयरमैन, जितेंद्र सिंह कुशवाह अध्यक्ष, अतिन तिवारी महासचिव, शैलेंद्र व्यास कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Related posts

एनजीटीओ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व्ही. के. नागर ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण झुंजारके को पद एवं गोपनीयता की दिलाई शपथ

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कल 7 अगस्त को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु इन स्थानों पर होगा कोविड-19 टीकाकरण

Public Look 24 Team

सतपुड़ा वैली स्कूल में 15 से 18 वर्ष के बच्चो का हुआ टिकाकरण

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!