
शुक्रवार देर रात करिब ढाई बजे खकनार थाना अंतर्गत ग्राम तुकईथड मे स्थीत अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर तीन अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया मिली जानकारी के अनुसार देर रात तीन चोरो ने दुर्गेश सोनी की ज्वेलरी दुकान पर मोटे सरिये की सहायता से शर्टर को उचकाकर प्रवेश किया देर रात और संन्नाटे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने दुकान का कोना कोना छानमारा जिसके बाद दुकान के कोने मे लगी हुई लोहे की तिजोरी को भी बडी आसानी से खोलकर उसमे रखी करिब 15 किलो चॉदी और आठ तोला सोना सहित अन्य छोटी मोटी वस्तुओ पर भी हाथ साफ कर चलते बने बडी बेफ्रिकरी से चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले तीनो अज्ञात चोर दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गये
तीसरी ऑख ने रिर्कोड की घटना
अन्नपूर्णा ज्वेलर्स पर शुक्रवार देर रात हुई चोरी की घटना मे तीनो अज्ञात चोरी करने के बाद अपने आप को काफी शातीर और चालाक समझ रहे होगे क्योकि उनके द्वारा बडी आसानी से शर्टर के ताले तोड दुकान मे प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया लेकिन अपने आप को शातिर समझने वाले तीनो अज्ञात चोर दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गये तीनो बेफिक्री से चोरी की घटना को अंजाम तक पहुचाने मे लगे रहे और उनकी पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद होती रही जिसका डाटा घटना के बाद पुलिस विभाग द्वारा रिर्कवर किया गया ।