17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों का धावा, सोने- चांदी के जेवरों पर किया हाथ साफ- देखिये कैसे CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात

बुरहापुर -खकनार थाना अंर्तगत ग्राम तुकईथड मे शुक्रवार देर रात तीन अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरो ने देर रात लोहे ही राॅड और सलाखो से ज्वेलर्स की दुकान के संेन्टर लॉक के ताले तोड दुकान मे वारदात को अंजाम दिया तीनो अज्ञात चोरो ने पुरा समय लेते हुये चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमे ज्वेलर्स कि दुकान से सोना चॉदी सहित अन्य वस्तुओ पर भी हाथ साफ करने मे कामयाब हुये अलसुबह ज्वेलर्स की दुकान का शर्टर उचका हुआ देख परिचितों ने दुकान मालिक के साथ साथ मे खकनार थाने मे सूचना दी जिसके बााद खकनार थाना प्रभारी केपी धूर्वे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और पुलिस द्वारा पंचनामा बनाकर घटना की जॉच प्रारंभ की गई ।
शुक्रवार देर रात करिब ढाई बजे खकनार थाना अंतर्गत ग्राम तुकईथड मे स्थीत अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान पर तीन अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया मिली जानकारी के अनुसार देर रात तीन चोरो ने दुर्गेश सोनी की ज्वेलरी दुकान पर मोटे सरिये की सहायता से शर्टर को उचकाकर प्रवेश किया देर रात और संन्नाटे का फायदा उठाकर अज्ञात चोरो ने दुकान का कोना कोना छानमारा जिसके बाद दुकान के कोने मे लगी हुई लोहे की तिजोरी को भी बडी आसानी से खोलकर उसमे रखी करिब 15 किलो चॉदी और आठ तोला सोना सहित अन्य छोटी मोटी वस्तुओ पर भी हाथ साफ कर चलते बने बडी बेफ्रिकरी से चोरी कि घटना को अंजाम देने वाले तीनो अज्ञात चोर दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गये
तीसरी ऑख ने रिर्कोड की घटना
अन्नपूर्णा ज्वेलर्स पर शुक्रवार देर रात हुई चोरी की घटना मे तीनो अज्ञात चोरी करने के बाद अपने आप को काफी शातीर और चालाक समझ रहे होगे क्योकि उनके द्वारा बडी आसानी से शर्टर के ताले तोड दुकान मे प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया लेकिन अपने आप को शातिर समझने वाले तीनो अज्ञात चोर दुकान के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गये तीनो बेफिक्री से चोरी की घटना को अंजाम तक पहुचाने मे लगे रहे और उनकी पुरी वारदात सीसीटीवी कैमरे मे कैद होती रही जिसका डाटा घटना के बाद पुलिस विभाग द्वारा रिर्कवर किया गया ।

Related posts

ग्राम टिगरिया में विश्वाश एग्री सीड के द्वारा किसान सम्मान सामारोह अयोजित किया गया ।

Public Look 24 Team

परिक्षा पे चर्चा—- पीएम मोदी ने विद्यार्थियों को दिया सफलता का फंडा, कहा-दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है

Public Look 24 Team

छीपाबड़ पुलिस ने श्री तोमर सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह मनाया गया

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!