11.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Dec 14, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के गणपति थाना क्षेत्र में नशे में धुत बेटे ने अपने ही पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया

बुरहानपुर. शराब के नशे में युवक ने पिता और छोटे भाई पर हमला कर दिया। हमले में पिता की मौके पर ही मौत हाे गई, वहीं छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हत्या का कारण पारीवारिक विवाद बताया जा रहा है।
घटना गुरूवार रात 9 बजे की है। पिता बलीराम तायड़े और छोटा बेटा महेंद्र रात में घर पर ही सोए हुए थे। तभी अचानक बढ़ा बेटा संतोष तायड़े शराब के नशे में घर में घूस आया। उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी। पिता बलीराम कुछ समझ पाता, उससे पहले ही उसने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होने पर बलीराम जोर से चिखा, आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गया। छोटा बेटा महेंद्र भी शराब के नशे में था, आवाज से वह होश में आया, तो संतोष ने उस पर भी हमला किया, जिससे उसे गले के पास चोट आई। तभी आसपास के लोग वहां पहुंच गए और महेंद्र को बचा लिया। घटनामें बलीराम की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि संतोष का पारिवारिक विवाद चल रहा था। वह कई बार शराब के नशे में पिता और छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देता था। गणपति नाका पुलिस ने आरोपी पर हत्या का केस दर्ज कर पकड़ लिया है।

Related posts

बुरहानपुर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने हाथ ठेला चलाकर आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु खिलौनें, पुस्तकें व अन्य सामग्री लोगों के घर-घर पहुँच कर किये इकठ्ठे

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में आज से शराब की दुकान पर बिल मिलना शुरू, बेवड़े पहुंचे शराब खरीदने तो उन्हे दिए गए बिल

Public Look 24 Team

बुरहानपुर महापौर ने हरीरपुरा उर्दू गर्ल्स स्कूल में निर्मित होने वाले दो कक्षों का किया भूमि पूजन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!