27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के गणपति थाने क्षेत्रान्तर्गत चाकु मारकर हत्या का प्रयास करनेवाले आरोपी का अग्रीम जमानत आवेदन निरस्त

अतिरिक्त‍ लोक अभियोजक श्री सुनिल कुरील द्वारा आपत्ति करने पर मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर ने आरोपी अमीरउल्ला पिता अहमदउल्ला उम्र 30 वर्ष निवासी अण्डा बाजार जिला बुरहानपुर का जमानत आवेदन निरस्त किया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील ने बताया कि,
दिनांक 24-12-2020 को आरक्षी केंद्र गणपतिनाका बुरहानपुर के क्षेत्रांतर्गत स्थित आलमगंज नई बस्ती मे प्लॉट खरीदने की बात पर विवाद होने से आरोपी अमीरउल्ला पिता अहमदउल्ला ने फरियादी जुबेर को उसके पेट मे चाकु मारकर गंभीर चोट पहुचाई और भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के विरूदध थाना गणपतिनाका में धारा 307 भा.द.वि. के अंतर्गत अपराध पंजीबदध कर विवेचना प्रारंभ की ।
आरोपी के अधिवक्ता द्वारा मा. न्या.यालय के समक्ष एक आवेदन अग्रिम जमानत हेतु प्रस्तुत किया जिसमे अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा आपत्ति इस आधार पर ली गई कि आरोपी द्वारा किया गया कृत्य गंभीर प्रकृति का है यदि आरोपी को अग्रिम जमानत प्रदान की तो आरोपी के फरार होने, साक्ष्यो के साथ छेडछाड करने की संभावना है। साथ ही आरोपी को जमानत का लाभ दे दिया जाता है तो यह पुलिस अनुसंधान में किसी प्रकार का सहयोग नही करेगा एवं इस प्रकार के अपराधो मे वृदिध होने की संभावना है।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील के तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय ने आरोपी अमीरउल्ला पिता अहमदउल्ला जिला बुरहानपुर का अग्रिम जमानत आवेदन निरस्त किया।

Related posts

उच्च न्यायालय से बुरहानपुर जिले की शिक्षिका को मिला न्याय, बहाली के साथ 10 लाख रुपये वेतन एवं खर्च देने के दिये आदेश

Public Look 24 Team

पिजन्स फ्लाइंग क्लब द्वारा कबूतरों की उडान प्रतियोगिता का किया आयोजन, खंडवा एवं बुरहानपुर के 20 कबूतरबाजों ने लिया हिस्सा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के कृषक बंधु पंजीकृत विक्रेताओं से ही आदान सामग्री क्रय करें

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!