बुरहानपुर जिले की दरियापुर संकुल के बोदरली जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम झापरपुरा की प्राथमिक शाला में आज गंभीर दुर्घटना घटने से एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई एवं अन्य तीन छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें बुरहानपुर के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार झापरपुरा की प्राथमिक शाला में पीएचई विभाग के द्वारा विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी के लिए प्याऊ का निर्माण कराया गया था उक्त निर्माण गुणवत्ता विहीन और इतना घटिया था की छात्राएं जब पानी पीने के लिए उस पर चढी तो प्याऊ की दिवार भरभरा कर चार छात्राओं पर गिर पड़ी जिसमें एक छात्रा बुरी तरह से दब गई सभी को बुरहानपुर के शासकीय चिकित्सालय में ले जाया गया जहाँ एक छात्रा की मृत्यु हो गयी, एक की हालत गंभीर बनी हुई है और अन्य दो छात्राओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है।