बुरहानपुर-दिनांक 26-27.07.2021 की मध्यरात्रि चांदनी-बोरसल के बीच नेपानगर के दो व्यापारी एवं 2 पुलिस वालों के साथ हुई डकैती की वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान ने आरोपियों को पकड़ने हेतु टीमें बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया। डकैती की घटना का पर्दाफाश करने के लिए सादा वर्दी में पुलिस जवान, खुफिया तंत्र को सक्रिय किया ।सायबर सेल से तकनीकी जानकारियां इकट्ठा की गई। लगातार लोगों से जानकारी प्राप्त कर मुखबिरों को भी सक्रिय किया।दिनाक 16/08/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि असीरगढ़ रोड पर चाँदनी के आगे चिड़ियापानी जंगल के रास्ते कुछ बदमाश असीरगढ़ रोड पर डकेती डालने की योजना बना रहे है । सूचना पर थाना प्रभारी निरी एच एल चौहान ने तत्काल तीन टीमें बनाई जिसमे SI सोहन सिह चौहान, एस आई धुर्वे, ए एस आई संदीप यादव, ए एस आई अजेश जैसवाल,प्र आर 435 सुखलाल आर 550 जय मालवीय, आर 536 सदाशिव ,आर 487 दुर्गेश , आर. सिकदार ,सैनिक 159 सुनील सभी को लेकर बताए गए स्थान पर दबिश दी। दबिश के दौरान छुपकर छोटी टार्च से देखा तो लगभग 11-12 बदमाश बैठे दिखे जो असीरगढ़ रोड पर डकैती एवं लूट करने की योजना बना रहे थे ।तीनों टीमों द्वारा एक साथ दबिश देकर उन्हे पकड़ने दौड़े तो बदमाश भागने लगे जिनमें से पाँच बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम (1) रायमल पिता बैसता उम्र 40 साल जाति तड़वी भील निवासी जामपाटी बाकड़ी थाना नेपानगर (2) बिट्टीया उर्फ मदन पिता रामा उम्र 18 साल जाति तड़वी भील नि. ग्राम चिड़ियापानी थाना नेपानगर (3) आकडा उर्फ अक्कलसिह पिता महारिया उम्र 30 साल जाति बारेला निवासी रावत मोहल्ला ग्राम मांडवा थाना नेपानगर (4) केरिया उर्फ देवसिह पिता कालु उम्र 33 साल जाति तड़वी भील नि. कोयलपानी जामपाटी ग्राम बाकड़ी थाना नेपानगर (5) कालिया उर्फ जामसिंग उर्फ सुरेश पिता रामेश्वर उर्फ बावरिया तड़वी भील 30साल नि हलपानी नवाड़ भोलाना हाल बिरोदा थाना लालबाग बुरहानपुर बताया एवं । पकडे गये पांच व्यक्तियों के पास से कुल्हाडिया, लाठियां व एक मोटर सायकल एवं कालिया उर्फ जाम सिंह पास से एक देशी पिस्टल एवं जिंदा करतूस मिला जो जप्त किये गये। पुलिस द्वारा आरोपियों को डकैती की योजना बनाते पकडा जिनके विरूद्ध अपराध क्रमांक 696/21 धारा 399,402 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों से दिनांक 26/07/2021 के दरमियानी रात चांदनी एवं बोरसल रोड पर पेड काटकर लूट करने की घटना के संबंध में पूछताछ की गई। जो आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। 1. नुरिया पिता गीना तड़वी भील नि. चिड़ियापानी2. गीना पिता किशन तड़वी भील नि. चिड़ियापानी 3. नुरु उर्फ नुरसिंह पिता प्रताप नि. सर्मेश्वर ,जिला- खण्डवा4. रामेश्वर नि. सर्मेश्वर ,जिला- खण्डवा 5. डोंगर सिंह, नि. शाहपुर 6. लाबु उर्फ कुवर सिंह पिता अमृत नि. बाकड़ी , थाना नेपानगर । पुलिस द्वारा आरोपियों का पूर्व का भी आपराधिक रेकॉर्ड निकाला गया है। आरोपियों से लुटे हुए माल व नकदी की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है व प्रकरण में पुलिस द्वारा ओर पूछताछ करने हेतु न्यायालय से आरोपियों की पुलिस रिमांड ली जाएगी। आरोपियों की पतारसी एवं पकडने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा बनायी गई टीम के द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी नेपानगर के मार्ग दर्शन में सराहनीय कार्य किया गया। आरोपियों को पकड़ने में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहित राठौर, निरी0 एच एल चौहान, उनि सतीश धुर्वे, उनि सोहन सिंह चौहान, सउनि संदीप यादव, सउनि अजेश जायसवाल, प्र0आर0 भरतदेशमुख, प्र0आर0 अर्जुन चौहान, प्र0आर0 संदीप कैथवास, सायबर सेल से आर. दुर्गेश, आर. मनोज, आर. सत्यपाल व आर0 राजकुमार,आर0 सिकदार देवडा, आर0 जय मालवीय, आर0 सचिन जाधव, सै0 सुनिल मगरे ने सराहनीय कार्य किया।
आरोपियो का आपराधिक रेकार्ड
1.रायमल पिता वेस्ता जाति तङवी भील उम्र 40 वर्षनिवासी – जामपाटी,बाकङी(गिरफ्तार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 नेपानगर 23/2008 25 आर्म्स एक्ट
2 नेपानगर 297/2011 294,323,506 भादवि
- मदन उर्फ बट्या पिता रामा जाति तङवी भील उम्र 18 वर्ष निवासी – चिङियापानी नेपानगर(गिरफ्तार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 लालबाग 201/2019 365,386,342, भादवि - अकङा उर्फ अक्कलसिंह पिता महारियाजाति बारेलाउम्र 30 वर्षनिवासी –रावत मोहल्ला माण्डवा थाना नेपानगर(गिरफ्तार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 निम्बोला 619/2020 395 भादवि
2 खकनार 20/2021 379 भादवि - देवसिंह उर्फ केरिया पिता जाति तङवी भीलउम्र 33 वर्षनिवासी –जामपाटी, बाकङी थाना नेपानगर(गिरफ्तार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 नेपानगर 121/2017 498,323,506भादवि
5.कालू उर्फ जामसिंह पिता रामेश्वर उर्फ बावरियाजाति तङवी भील उम्र 30 वर्षनिवासी –हलपानी नवाङ भोलाना हाल बिरोदा थाना लालबाग(गिरफ्तार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 निम्बोला 192/2016 379 भादवि
- गीना पिता किसन जाति तङवी भील उम्र 45 वर्षनिवासी – चिङियापानी नेपानगर(फरार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 भगवानपुरा 313/1997 363,366,376,506 भादवि
2 भगवानपुरा 43/1999 294,324,341,506,34 भादवि
3 भगवानपुरा 313/1999 324,506,426,34 भादवि
4 भगवानपुरा 323/1999 147,148,324 भादवि
5 भगवानपुरा 09/2000 436,34 भादवि
6 भगवानपुरा 294/2003 294,323,427 भादवि
7 भगवानपुरा 317/2007 294,427,506 भादवि
8 भगवानपुरा 26/2012 188 भादवि. व 14 म.प्र.रा.सु.का.
9 नेपानगर 207/2015 294,323,506,34 भादवि
10 नेपानगर 90/2017 294,323,324,34 भादवि
11 नेपानगर 238/20 294,323,336,506,34 भादवि
7 .नूरिया पिता गीनाजाति तङवी भील उम्र 27 वर्षनिवासी – चिङियापानी नेपानगर(फरार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 निम्बोला 192/2016 379 भादवि
2 नेपानगर 90/2017 294,323,34 भादवि
3 नेपानगर 07/2019 13 जुआ एक्ट
4 नेपानगर 08/2019 379 भादवि
5 नेपानगर 09/2019 13 जुआ एक्ट
6 नेपानगर 10/2019 25 बी आर्म्स एक्ट
7 नेपानगर 214/2019 34(2)आबकारी एक्ट
8 लालबाग 201/2019 365,386,342, भादवि
9 नेपानगर 238/2020 294,323,506,324,336,34 भादवि - लाबू उर्फ कुवरसिंह पिता अमरत जाति तङवी भील उम्र- 40 वर्षनिवासी –पटेल ढाणा बाकङी थाना नेपानगर(फरार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 निम्बोला 619/2020 395भादवि
2 खकनार 20/2021 379 भादवि
- नुरू उर्फ नरसिंह पिता प्रताप जाति तङवी भील निवासी –सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा(फरार)
क्र. थाना अप.क्र. धारा
1 पिपलोद 312/2019 457,380भादवि