22.1 C
Madhya Pradesh
Friday, Jul 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के डोईफोडिया ग्राम की विनोद जनरल स्टोर में से मोबाईल, लैपटाप व इलेक्‍ट्रानिक सामान आदि की चोरी करने वाले इन तीन आरोपीगणों को न्यायालय ने दिया 1-1 वर्ष का दिया सश्रम कारावास

Spread the love
सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय श्री आयुष कनेल बुरहानपुर द्वारा आरोपीगण उमेन उर्फ उमेश, सुनिल, जलु उर्फ द‍लसिंग को भा.द.सं की धारा 380, 457 में 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500-500 रू के अर्थदंड से दंडित किया।
सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतसिंह भंवर द्वारा बताया कि, फरियादी ने दिनांक को विनोद चौकसे की बस स्टैंण्ड डोईफोडिया पर स्टेनशनरी , मोबाईल व अन्य सामान बेचने की दुकान विनोद जनरल स्टोर के नाम से स्थित है घटना दिनांक को शाम को करीब 07:30 बजे फरियादी अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन करीबन 6 बजे फरियादी को उसके पडोसी दुकानदार संतोष ने फोन कर के बताया कि उसकी दुकान के शटर के दोनो ताले टुटे होकर शटर आधा खुला हुआ बताया है। फरियादी ने घटना स्थल पर जा‍कर अपनी दुकार चेक करी तो पाया कि उसकी दुकान से अलग अलग कंपनी के 60 मोबाईल किमत करीबन 1,50,000/ रूपये, ऐसर कंपनी का लेपटाप, सोनी कंपनी का कैमरा, 150 मोबाईल बैटरी अलग अलग कंपनी की , दो व चार जी.बी. के तीस नग मेमोरी कार्ड, दुकान की पुरानी रसीद बुक तथा दो हजार रूपये नगद कोई आज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया था। फरियादी विनोद ने घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना खकनार में लिखवायी, जिस पर अपराध क्रमांक 30/2014 अन्तर्गत धारा 380,457 भादसं का अपराध पंजीबद्व किया गया अनुसंधान के दौरान मुकबीर की सूचना पर आरोपी उमेश, सुनिल, जला उर्फ जलू उर्फ दलसिंग को चोरी के पांच मोबाईल के साथ पकड़ा गया तथा आरोपियों के मेमोरेण्डीम के आधार पर उनके द्वारा चोरी की गई संपत्ति जप्ती की गयी। एंव विवेचना उपरान्‍त मान .न्यायालय के समक्ष अभियोग पत्र प्रस्तु्त किया गया।
प्रकरण में सफलतापूर्वक पैरवी करते हुये सहा.जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर द्वारा आरोपीगण उमेन उर्फ उमेश, सुनिल, जलु उर्फ द‍लसिंग को भादसं की धारा 380, 457 में 1-1 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 500-500 रू के अर्थदंड से दंडित कराया।

Related posts

लगातार पाँचवे दिन भी चला साहित्य अकादमी की मांग को लेकर हर जगह हस्ताक्षर अभियान,मालवा निमाड़ की बस एक ही मांग हमे हर हाल में चाहिए अकादमी

Public Look 24 Team

आत्मदाह करने कलेक्टोरेट पहुंचे ननि ठेकेदार को एडीएम ने रोका- नगर निगम पर लगाया बारह लाख का भुगतान रोकने का आरोप

Public Look 24 Team

ग्राम बडझीरी में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकजनों के लिए कोविड-19 टीकाकरण हेतु शिविर का हुआ आयोजन, वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में देखा गया उत्साह

Public Look 24 Team