शैक्षणिकबुरहानपुर जिले के निम्बोला थाना क्षेत्र में में 6 वर्षीय बालिका से कल हुआ बलात्कार, पुलिस की तत्परता से आरोपी को कल रात में ही किया गिरफ्तार by Public Look 24 TeamNovember 30, 2021November 30, 20210742 बुरहानपुर-कल दिनांक 29/11/21 को ग्राम झांझर थाना निम्बोला की फरियादिया ने अपने परिजनों के साथ थाना निम्बोला आकर सूचना दी कि गाँव में ही रहने वाले बूटी पिता भारत सिंह जाति बारेला उम्र 50 वर्ष ,निवासी ग्राम झाँझर ने उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ बलात्कार किया है। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा पीड़ित बालिका का तत्काल जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। घटना पर थाना निम्बोला में अपराध क्र. 737/21 धारा 376, 376(2)(k), 376 (AB), 342 भा.द.वि. धारा 5 m, 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ,2012 का दर्ज कर आरोपी बूटी पिता भारत सिंह बारेला को कल रात ही गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आज जिला न्यायालय पेश किया जाएगा।