27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के नेपानगर में लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई, एक व्यक्ति को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, एसडीएम सहित दो लोगों को लोकायुक्त पुलिस ने बनाया आरोपी

आवेदक नितिन सेन पिता श्री शंकर सेन ने श्रीचंद झोले ग्राम साजनी तहसील खकनार से सात-आठ वर्ष पूर्व 3000 वर्गफीट जमीन खरीदी थी जिसे बाद में उसके द्वारा लोन लेने के लिए अपने पिताजी के नाम से रजिस्ट्री कर दी गई,जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नेपानगर द्वारा इस जमीन के संबंध में शिकायत होना बताया गया कि आवेदक के द्वारा अवैध रूप से अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की जमीन को अवैधानिक तरीके से अपने नाम करा लिया गया और इस संबंध में आवेदक से प्रकरण के निराकरण हेतु ₹500000 रिश्वत के रूप में मांग की गई थी | आवेदक की शिकायत के आधार पर, रिकॉर्डिंग कराई जाने पर , बातचीत के दौरान डेढ़ लाख रुपए लेनदेन तय हुआ तथा ₹50,000 की राशि ले भी ली गई तथा बातचीत के अनुसार ,शेष राशि आरोपी क्रमांक 2 किशन कनेश निवासी दरियापुर , आरोपी क्र.3 सूर्यपाल सिंह को देने हेतु बताया गया जिस पर आज दिनांक 22.9.2021 को शेष राशि ₹1,00,000 लेते हुए सूर्यपाल सिंह पिता सुमेर सिंह को रंगे हाथों ट्रैप किया गया भ्र. नि. अ.संशोधित अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही अभी जारी है।

जानकारी देते हुए लोकायुक्त डीएसपी श्री बघेल

Related posts

बुरहानपुर जिले में भगवान सहस्रबाहु की जयंती समाजजनों द्वारा बडे ही हर्षोउल्लास के साथ मनाई नवीन मंगल भवन का शुभारंभ हुआ

Public Look 24 Team

फसल के बीजों को बोने से पूर्व<रोगों से बचाने के लिए उपचारित करना आवश्यक होता है।

Public Look 24 Team

भाई-बहन के स्नेह का पर्व भैयादूज आज, भाई की लम्बी उम्र की कामना के लिए जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!