25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के पोस्ट ऑफिस में अस्थाई कर्मचारी ने आर.डी.अकाउंट के ग्राहक के रूपयों का किया गबन,न्यायालय ने गबन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन किया निरस्त

बुरहानपुर। अतिरिक्त‍ लोक अभियोजक सुनिल कुरील द्वारा विरोध करने पर मा. द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश आर.के.पाटीदार बुरहानपुर ने आरोपी देवेंद्र पिता रमेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रीन कॉलोनी जिला बुरहानपुर की जमानत निरस्त की। सुनील कुरील ने बताया कि, आरोपी देवेंद्र को पोस्ट ऑफिस में डाक बॉटने के लिए अस्थाई तौर पर नियुक्त किया गया था। जिसमें उसका कार्य ग्राहको को डाक बाटने के साथ ग्राहको से आर.डी. अकाउंट का पैसा एकत्रित कर पोस्ट आफिस में जमा करना था। आरोपी ने खाताधारक सौरभ काले से समय समय पर भिन्न-भिन्न राशि प्राप्त की परंतु पूरी राशि जमा नही की इस प्रकार आरोपी ने 2015-16 के बीच कुल 15000 रूपये की राशि जमा नही की फरियादी की थाना लालबाग में अपराध क्रं 723/2021 धारा 420, 409 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।आरोपी के अधिवक्ता द्वारा मा. न्यायालय के समक्ष जमानत आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे अतिरिक्त लोक अभियोजक सुनील कुरील द्वारा आपत्ति इस आधार पर ली गई कि आरोपी द्वारा किया गया कृत्य गंभीर प्रकृति का होकर शासकीय राशि के गबन से संबंधित है। अगर आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो आरोपी के फरार होने, साक्ष्यो के साथ छेडछाड करने की संभावना है। आपत्ति को उचित मानते हुए माननीय न्यायालय ने आरोपी देवेंद्र पिता रमेश उम्र 27 वर्ष निवासी ग्रीन कॉलोनी, बुरहानपुर का जमानत आवेदन निरस्त किया।

Related posts

ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन अवधि में वृद्धि आज रात्रि 12 बजे से 29 मार्च, 2021 की रात्रि 12 तक आदेश प्रभावशील किसी भी व्यक्ति का घर से निकलना रहेंगा प्रतिबंधित आदेशों का उल्लघंन करने पर होगी कार्यवाही

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में अर्वाचीन इंडिया स्कूल ने एक बार फिर रचा इतिहास,25 लाख से अधिक की स्कॉलरशिप से हुए विद्यार्थी लाभान्वित- विद्यार्थियों ने जीते कैश प्राईज़, 398 से अधिक विद्यार्थियों के सपने हुए पुरे

Public Look 24 Team

भारत रत्न लता मंगेशकर का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!