27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के बडे पोस्ट ऑफिस में इन्टरनेट कनेक्टिविटी ना होने से प्रभावित हो रहे कार्य, अन्य समस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

विगत 5 दिनों से शहर के मुख्य डाकघर पोस्ट ऑफिस एवं क्षेत्र के सभी छोटे डाकघरों में कनेक्टिविटी ना होने से लेनदेन की समस्या आ रही है जिससे शहर की जनता एवं एजेंट अभिकर्ता द्वारा अल्प बचत अल्प बचत अवधी की योजनाओ मैं लेन-देन नहीं हो रहा है आखिरी तारिख होने से पेनल्टी का अतिरिक्त भार पड़ रहा है नेट की वजह से स्पीड पोस्ट से दवाइयां आदि वस्तु है आज बुक नहीं हो पा रही है जिसमें यह सुविधा अति आवश्यकता सेवा में आती है जो हमेशा चालू होना चाहिए मुख्य डाकघर में काउंटर की कमी के कारण कटारे होने से समय पर कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे पोस्ट ऑफिस का कार्य प्रभावित होता है मुख्य डाकघर में चल लेटर पिछले कई महीनों से खराब है आज दिनांक तक जस की तस बनी है मुख्य डाकघर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है जिससे आमजन की सुरक्षा हो अतः यहां पर गार्ड सुरक्षा का होना आवश्यक है जिला बनने को 10 साल हो गए हैं लेकिन आज भी मुख्य पोस्ट ऑफिस को जिले में नहीं लेने के कारण कोई भी कार्य खंडवा में जाकर कराना पड़ता है उक्त समस्याओ को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा । इस अवसर पर अभिकर्ता गण श्रीमती सरिता भगत नीता पाटीदार ज्योति शाह पंकज त्रिपाठी हरीश टिलानी नारायण साह जितेंद्र कोठारी गांधीजी आशा तिवारी आदि एजेंट मौजूद थे

Related posts

बुरहानपुर जिले में आंधी- बारिश से निम्ना, बोरी, अंबाड़ा, नसीराबाद फोफनार में खराब हुई केला फसल का भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया निरीक्षण

Public Look 24 Team

देश के साथ खिलवाड़: कांग्रेस सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से पीएम की सुरक्षा में चूक की – लधवे-भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने दिया धरना, मानव श्रृंखला बनाकर जताया विरोध

Public Look 24 Team

लोक अभियोजक के अंतिम तर्क पर विश्वास कर हत्या के अभियुक्तगण को न्यायालय ने दिया आजीवन सश्रम कारावास अर्थदंड,

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!