बुरहानपुर-बोरबन डेम घोटाले में प्रशासन ने घोटाले के मुख्य आरोपी इम्तियाज खान अली अख्तर खान के घर का अतिक्रमण तोडने की कार्यवाही की । घर का जो अतिक्रमण वाला हिस्सा था वह जेसीबी सहायता से ज़मींदोज़ किया गया। इम्तियाज खान को 4 दिन पहले प्रशासन ने चेतावनी देकर स्वयं को प्रशासन के समक्ष उपस्थित होने को कहा था जो कि नही हुआ।
परिवार के लोगों ने प्रशानिक अधिकारियों पर लगाये रिश्वतखोरी के आरोप
परिवार से मीडिया के पूछने पर बताया गया के इसमे सिर्फ इम्तियाज़ को क्यों टारगेट किया जा रहा है और भी प्रशासन तथा अन्य लोग इस भ्रष्टाचार में लिप्त है उन सभी पर भी कार्यवाही की जाए।परिवार वालो ने आरोप लगाते हुए कहा है की इसमे नेपानगर पूर्व एस डी एम विशा माधवानी, पिपरी के संजय मवास्कर,ऑनलाइन संचालक श्रीकांत श्रीवास्तव, खकनार तहसीलदार संजय वाघमारे पर आरोप लगते हुए कहा ये लोग भी इस भ्रष्टाचार में लिप्त है, इन पर भी उसी प्रकार से कार्यवाही होनी चाहिए। वही कार्यवाही के दौरान इम्तियाज़ खान के घर को तोड़ने के दौरान एक पेड़ पड़ोसी घर पर गिरा जिससे घर का ऊपर का हिस्सा पूरी तरह टूट गया तहसीलदार ने घर को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया। उक्त कार्यवाही में नेपानगर एस डी एम दीपक चौहान,तहसीलदार संजय वाघमारे, पुलिस टी आई के पी धुर्वे एवं अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे।
सय्यद सद्दाम की रिपोर्ट