
बुरहानपुर- आज मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान ने म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कोविड-19 महामारी के दौरान आपदा सहायता राशि के रूप में प्रति निर्माण श्रमिक के बैंक खातों में रूपये 1000/- अंतरित की है।
श्रम पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिलें में कुल 11 हजार 665 हितग्राहियों के खातें में 1,16,65,000/-रूपये सिंगल क्लिक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्य्म से राशि अंतरित की गयी।
इस अवसर पर बुरहानपुर एनआईसी कक्ष में नगर निगम आयुक्त श्री भगवानदास भूमरकर, श्रम निरीक्षक श्री राजेन्द्र गौड़ व सुश्री देवनंदनी बघेल सहित अन्य अधिकारीगण तथा पात्र हितग्राहीगण उपस्थित रहे
