बुरहानपुर- कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के रेड और ऑरेंज ज़ोन के ग्रामो एवं वार्ड की सूची जारी की गई है, 31 मई तक हर हाल में संक्रमण मुक्त करने हेतु कोरोना मुक्त मेरा गांव मेरा वार्ड अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत रेड और ऑरेंज ज़ोन में मोबाइल फीवर क्लीनिक ,घर घर सर्वे,सघन कांटेक्ट ट्रेसिंग, अधिक टेस्टिंग ,हर सन्दिग्ध का क्वारेंटिंन एवं सघन प्रचार प्रसार जारी रहेगा।