बुरहानपुर-शहर के वरिष्ठ पत्रकारों में से एक बुरहानपुर प्रेस क्लब के संस्थापक श्री सुगन चंद जी पंचारिया(शर्मा) का दुखद निधन मंगलवार प्रातः 7:00 हो गया वे 84 वर्ष के थे ,और विगत चार दशक से पत्रकारिता के व्यवसाय से जुड़े हुए थे ।
1983 में उन्होंने साप्ताहिक “निमाड़ खोजी” अखबार की स्थापना की थी। उनके परिवार में दो पुत्र योगेश शर्मा, महेश शर्मा और एक पुत्री पूजा शर्मा है। उनके निधन पर पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जिले के पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
next post
Related posts
Click to comment