बुरहानपुर-जिले में वैक्सीनेशन का काम जारी है । लोग लगातार आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं जिसमें 45 साल की उम्र से ऊपर जीवन यापन करने वाले भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। इनके लिए सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, मातृ सेवा सदन हॉस्पिटल, लालबाग चिकित्सालय, पुराना टीबी हॉस्पिटल को केंद्र बनाया गया है। यहां पर पहुंचकर लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवा रहे हैं, इसके साथ ही सावित्रीबाई फुले कन्या शाला में भी 18 वर्ष एवं उसके उपर वाले युवाओं को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। शासन द्वारा पहले प्रति वैक्सीनेशन के दिन 100 युवाओं को वैक्सीनेशन किया जा रहा था फिर उसके बाद 130 युवाओं को एक चयन किया गया अब इसकी संख्या बढ़ाकर 180 कर दी गई है। इससे युवा बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा है कि वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग आगे आकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। धीरे-धीरे वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाई जायेगी।
रिपोर्ट- रिजवान खान