25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के वृध्द पेंशनर्स को विगत 3-4 वर्षों से औषधि का बजट ना होने से हो रही है परेशानियाँ, आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य को दिया ज्ञापन

बुरहानपुर – पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर द्वारा आज एक स्मरण पत्र श्रीमती रश्मि रेखा मिश्रा प्राचार्य एवं अस्पताल प्रभारी पंडित विश्वनाथ शास्त्री शासकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय मोहम्मदपुरा बुरहानपुर को दे कर पुनः निवेदन की गई कि बुरहानपुर जिले के लगभग २७०० वरिष्ठ एवं वरधद पेंशनर्स को विगत ३,४ वर्षों से औषधि का बजट शासन से प्राप्त नहीं होने से वरिष्ठ एवं वरधद पेंशनरों को औषधि से वंचित रहना पड़ रहा है अतः पत्र के माध्यम से मांग की गई कि बुरहानपुर जिले के पेंशनर्स की संख्या के मान से औषधि बजट की मांग वरिष्ठ से कर बजट प्राप्त होते ही औषधि पेंशनर्स को विधिवत एवं नियमानुसार प्रदाय की जावे । उक्त पत्र की प्रति माननीय सांसद महोदय, माननीय विधायक महोदय, माननीय मुख्यमंत्री जी म, प्र शासन भोपाल को भी दी जाकर वरिष्ठ अधिकारीगण भोपाल को भी प्रेषित की जा कर निवेदन की गई।
पत्र देते समय पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश जिला शाखा बुरहानपुर के जिलाध्यक्ष श्री अता उल्ला खान , कोषाध्यक्ष श्री रामदास सगरे,श्री मुकुंदा सोहलेश्रीमती जमीला अंसारी, श्रीमती मंगला दुबे सहा सचिव उपस्थित थे।

Related posts

जन्म के एक घंटे में स्तनपान का बताया महत्व, निकाली रैली

Public Look 24 Team

शहर मे बढ रही है बाइक चोरी की घटनाएं

Public Look 24 Team

ना कोरोना डर ना पुलिस का डर मिनी ट्रक में बैठी है सवारियाँ बेखबर, शादियों के लिए जान जोखिम में डालकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे लोग

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!