शैक्षणिकबुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी by Public Look 24 TeamNovember 5, 2021November 5, 202101147 बुरहानपुर- शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडझीरी के शांतिनगर में आज सुबह लगभग 11 बजे रविंद्र पिता बेरेला ठाकुर नामक युवक ने घर के सामने ही इमली के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक खेती के काम करता था तथा उसके दो छोटे बच्चे भी । उसके पिता के अनुसार घर में कोई वाद विवाद भी नही हुआ लेकिन फिर भी पता नही उक्त युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यो उठा लिया । ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना शाहपुर थाने पर दे दी है परन्तु अभी तक थाने से कोई भी नही आया इसलिए इमली के पेड पर ही उक्त शव लटका हुआ है। पुलिस आने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा जायेगा तत्पश्चात् आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा।