29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी

बुरहानपुर- शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडझीरी के शांतिनगर में आज सुबह लगभग 11 बजे रविंद्र पिता बेरेला ठाकुर नामक युवक ने घर के सामने ही इमली के पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक खेती के काम करता था तथा उसके दो छोटे बच्चे भी । उसके पिता के अनुसार घर में कोई वाद विवाद भी नही हुआ लेकिन फिर भी पता नही उक्त युवक ने आत्महत्या जैसा कदम क्यो उठा लिया । ग्रामीणो द्वारा इसकी सूचना शाहपुर थाने पर दे दी है परन्तु अभी तक थाने से कोई भी नही आया इसलिए इमली के पेड पर ही उक्त शव लटका हुआ है। पुलिस आने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा जायेगा तत्पश्चात् आत्महत्या के कारणों का पता चल पायेगा।

Related posts

बुरहानपुर की मेक्रो विज़न एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2023 में स्थापित किया कीर्तिमान।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर के बिरोदा रेल्वे ट्रैक पर शराब के नशे में गर्दन रखकर युवक ने की आत्महत्या

Public Look 24 Team

मॉक ड्रिल में पुलिस ने बलवाइयों-दंगाइयों को खदेड़ने का किया अभ्यास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!