
बुरहानपुर (मेहलका इकबाल अंसारी) आल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी की मध्यप्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष हाजी मतीन अजमल ने बताया कि सभी लोगों की दुआओं से और अल्लाह करीम के फजलो करम से शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के पेश इमाम हजरत सय्यद इकरामुल्लाह बुखारी का महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सेठ नंदलाल धूत हॉस्पिटल में एंजो प्लास्टि का आज संपन्न हुआ ऑपरेशन पूर्णता सफल रहा। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को उन्हें माइनर अटैक आने से महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेफर किया गया था जहां पूर्व से ही उनका इलाज स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार चल रहा था। हाजी मतीन अजमल ने आशा व्यक्ति की के इमाम साहब औरंगाबाद से स्वास्थ्य लाभ लेकर शीघ्र बुरहानपुर पधारेंगे।