25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के शिक्षक भर्ती घोटाले में फिर एक और आरोपी शिक्षक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रकरण में 10 आरोपियों की हो चुकी है अब तक गिरफ़्तारी।

पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने फ़र्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने वाले वर्ष 2018 के प्रकरण में आज दिनांक 22/12/21 को एक और आरोपी फ़र्जी शिक्षक योगेश हिरवे पिता रमेश चंद्र हिरवे उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा कॉलोनी बुरहानपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 2012 में शिक्षक के पद पर भर्ती हुआ था जो प्राथमिक शाला कारखेड़ा में पढ़ाता था। वर्ष 2018 में उसने त्याग पत्र दे दिया था। पिछले हफ़्ते भी पुलिस ने प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया था। शिक्षक भर्ती घोटाले में अब तक 10 गिरफ्तारियां हो चुकी है। फ़र्जी दस्तावेजो के आधार पर नौकरी लेने वाले आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 290/2018 धारा 420, 467, 468, 471, 201, 204, 120(बी), 409 भा.द.वि. व 13(1) करप्शन प्रिवेंशन एक्ट 1988 के तहत पंजीबद्ध हुआ था जिसमें लगातार विवेचना की जा रही है। संबंधित विभाग से प्राप्त जानकारी व दस्तावेजों की जाँच की जाकर आगे भी गिरफ्तारियां की जाएगी

Related posts

अतिरिक्त लोक अभियोजक की आपत्ति पर बलात्‍कार के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

Public Look 24 Team

अपनी ही सगी बेटी के साथ पिता ने की अश्लील हरकत, अभियुक्‍त पिता को न्यायालय ने दिया 05 वर्ष का सश्रम कारावास।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में लगने वाले ग्राम लोखंड्या के मोती माता मंदिर में दर्शन हेतु प्रशासन ने इन शर्तों पर की अनुमति जारी 17 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 तक प्रातः 8 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित शर्तो के आधार पर कर सकेंगे दर्शन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!