20 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले के सिवल-बाकड़ी रोड पर डकैती की योजना बनाते तीन आरोपियों को नेपानगर पुलिस ने किया

गिरफ्तार। तीन में से दो आरोपी चाँदनी-बोरसल रोड पर हुई डकैती में भी थे शामिल । आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस ,एक कुल्हाड़ी व एक मोटरसायकल जप्त ।
दिनांक 30/08/21 की रात्रि करीबन 10 बजे नेपानगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सिवल बाकड़ी रोड़ पर जामुन नाले के पास कुछ बदमाश वाहनों को लुटने व डकैती डालने की योजना बना रहे है। सुचना मिलने पर नेपानगर थाना प्रभारी एच. एल. चौहान ने तत्काल टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी ,जहाँ जामुन नाले के पास टेकरे पर 06-07 बदमाश बैठे दिखाई दिए  जो बाकड़ी रोड पर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम बदमाशों को घेरकर पकड़ने दौड़ी तो बदमाश भागने लगे। जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा तो तीन बदमाश पकड़ में आए । उनका नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम (1) रामेश्वर पिता गुलाबसिंह जाति तड़वी भील उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा (2) मोहन सिहं उर्फ डोंगर सिंह पिता देवसिंह भीलाला उम्र 32 साल निवासी हरणकुण्डिया थाना चैनपुर, खरगोन हाल रायसाना थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर (3) बिहारी उर्फ विरु पिता प्रताप जाति तड़वी भील,उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा  का होना बताया एवं भागने वालों का नाम पता पुछते उनका नाम गीना एवं उसका लड़का नुरिया निवासी चिड़ियापानी एवं नुरु उर्फ नरसिंह पिता प्रताप जाति तड़वी भील निवासी सरमेश्वर का होना बताया जो जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस ,एक कुल्हाड़ी व एक एचएफ डीलक्स मोटरसायकल जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया, जिनके विरुध्द अपराध क्रमांक 727/21 धारा 399,402 भादवि एव 25(a), 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।आरोपियों से दिनांक 27/07/21 के दरम्यानी रात चांदनी-बोरसल रोड पर पेड़ काटकर लुट करने की घटना के संबंध में पुछताछ की गई जिसमें आरोपी मोहन उर्फ डोंगर सिंह व रामेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों का पुर्व का आपराधिक रिकार्ड भी निकाला गया है। आरोपियो से लुटे हुए माल व नगदी की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों से ओर पुछताछ करने हेतु न्यायालय से पुलिस रिमांड ली जाएगी।
पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड –
1.   रामेश्वर पिता गुलाबसिंह जाति तड़वी भील उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा
 
क्रमांक
थाना
अप. क्र.
धारा
रिमार्क
1.
खालवा           
54/09
392,395 भादवि
 
2.
नेपानगर
650/21
395 भादवि
 
3.
नेपानगर
696/21
399, 402 भादवि 25(a), 27 आर्म्स एक्ट
 
 

  1. मोहन सिहं उर्फ डोंगर सिंह पिता देवसिंह भीलाला उम्र 32 साल निवासी हरणकुण्डिया थाना चैनपुर, खरगोन हाल रायसाना थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर
    क्रमांक
    थाना
    अप. क्र.
    धारा
    रिमार्क
    1.
    निम्बोला          
    54/10
    382 भादवि
     
    2.
    नेपानगर
    650/21
    395 भादवि
     
     
     

Related posts

धारदार चाकू से उपहति कारित करने वाले आरोपी को एक वर्ष का कारावास एवम २००० रुपए का अर्थदंड।

Public Look 24 Team

पीड़िता को निर्वस्त्र कर वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल

Public Look 24 Team

कतिया समाज के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!