गिरफ्तार। तीन में से दो आरोपी चाँदनी-बोरसल रोड पर हुई डकैती में भी थे शामिल । आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस ,एक कुल्हाड़ी व एक मोटरसायकल जप्त ।
दिनांक 30/08/21 की रात्रि करीबन 10 बजे नेपानगर पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि सिवल बाकड़ी रोड़ पर जामुन नाले के पास कुछ बदमाश वाहनों को लुटने व डकैती डालने की योजना बना रहे है। सुचना मिलने पर नेपानगर थाना प्रभारी एच. एल. चौहान ने तत्काल टीम का गठन कर बताए गए स्थान पर दबिश दी ,जहाँ जामुन नाले के पास टेकरे पर 06-07 बदमाश बैठे दिखाई दिए जो बाकड़ी रोड पर डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम बदमाशों को घेरकर पकड़ने दौड़ी तो बदमाश भागने लगे। जिन्हें फोर्स की मदद से पकड़ा तो तीन बदमाश पकड़ में आए । उनका नाम पता पुछते उन्होंने अपना नाम (1) रामेश्वर पिता गुलाबसिंह जाति तड़वी भील उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा (2) मोहन सिहं उर्फ डोंगर सिंह पिता देवसिंह भीलाला उम्र 32 साल निवासी हरणकुण्डिया थाना चैनपुर, खरगोन हाल रायसाना थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर (3) बिहारी उर्फ विरु पिता प्रताप जाति तड़वी भील,उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा का होना बताया एवं भागने वालों का नाम पता पुछते उनका नाम गीना एवं उसका लड़का नुरिया निवासी चिड़ियापानी एवं नुरु उर्फ नरसिंह पिता प्रताप जाति तड़वी भील निवासी सरमेश्वर का होना बताया जो जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से एक देशी पिस्टल दो जिंदा कारतूस ,एक कुल्हाड़ी व एक एचएफ डीलक्स मोटरसायकल जप्त की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों को डकैती की योजना बनाते पकड़ा गया, जिनके विरुध्द अपराध क्रमांक 727/21 धारा 399,402 भादवि एव 25(a), 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।आरोपियों से दिनांक 27/07/21 के दरम्यानी रात चांदनी-बोरसल रोड पर पेड़ काटकर लुट करने की घटना के संबंध में पुछताछ की गई जिसमें आरोपी मोहन उर्फ डोंगर सिंह व रामेश्वर ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों का पुर्व का आपराधिक रिकार्ड भी निकाला गया है। आरोपियो से लुटे हुए माल व नगदी की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों से ओर पुछताछ करने हेतु न्यायालय से पुलिस रिमांड ली जाएगी।
पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड –
1. रामेश्वर पिता गुलाबसिंह जाति तड़वी भील उम्र 35 साल निवासी सालीढ़ाना सरमेश्वर थाना पिपलोद जिला खण्डवा
क्रमांक
थाना
अप. क्र.
धारा
रिमार्क
1.
खालवा
54/09
392,395 भादवि
2.
नेपानगर
650/21
395 भादवि
3.
नेपानगर
696/21
399, 402 भादवि 25(a), 27 आर्म्स एक्ट
- मोहन सिहं उर्फ डोंगर सिंह पिता देवसिंह भीलाला उम्र 32 साल निवासी हरणकुण्डिया थाना चैनपुर, खरगोन हाल रायसाना थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर
क्रमांक
थाना
अप. क्र.
धारा
रिमार्क
1.
निम्बोला
54/10
382 भादवि
2.
नेपानगर
650/21
395 भादवि