पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने एफएसएल टीम के साथ किया दोनों घटनास्थलों का मौका-निरीक्षण।
बुरहानपुर-दिनांक 08/06/21 के सुबह करीबन 8/00 बजे निम्बोला पुलिस को थाना क्षेत्र के झांझर के जंगल में चोडा नाला के पास अज्ञात महिला का शव पेड़ से लटका होने की सुचना मिली। सुचना पर निम्बोला पुलिस घटना स्थल पहुंची । पृथम दृष्टया महिला का शव लगभग दो तीन दिन पुराना लग रहा है। निम्बोला पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। वहीं खकनार थाना क्षेत्र के सिरपुर में आरोपी वेर सिंह पिता नरसिंह जाति बारेला उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम गुमटी जिला बुलढाना, महाराष्ट्र ने अपनी पत्नी से विवाद के चलते आज दिनांक 08/06/21 के दरम्यानी रात पत्नी व सुसुराल पक्ष के लोगों पर कोएते से हमला कर खुद को पिस्टल से गोली मार ली। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। खकनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा ने एफएसएल टीम के साथ दोनों घटना स्थलों का मौका मुआयना किया व दोनों घटनाओं को लेकर थाना प्रभारियो को जांच के संबंध में दिशा-निर्देश दिए ।