बुरहानपुर -अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री कपिल लखोटिया एवम प्रांतीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं संस्थापक अध्यक्ष कृष्णकांत गर्ग के नगर आगमन पर युवा मंच बुरहानपुर द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया l प्रचार मंत्री रामकुमार अग्रवाल ने बताया की दिल्ली में भव्य सामुदायिक भवन हेतु मारवाड़ी युवा मंच बुरहानपुर द्वारा सहयोग किया गया l साथ ही सेठिया परिवार द्वारा मंच को व्हील चेयर एवं एयरबेड मंच को भेंट किया गया l राष्ट्रिय अध्यक्ष द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष विशाल सेठिया को पुरे प्रान्त का सर्वश्रेष्ट कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया l मंच द्वारा कार डस्टबिन एवं दो गज की दुरी मास्क है जरुरी के पोस्टर वितरित किये गये l एवं मंच के सेवा कार्य हेतु लक्षमण मित्तल प्रदीप तोदी , विमल रावका ,आकाश अग्रवाल , सत्यनारायण पुरोहित , परमेश्वर शर्मा इन सभी मंच साथियों का राष्ट्रिय अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया l विभिन्न सामाजिक संस्थाओ एवं अग्रवाल सेवा समिति ,माहेश्वरी समाज , बुरहानपुर टेक्सटाइल ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन , अग्रवाल समाज ,रोटरी क्लब ,लायंस क्लब ,यार्न मर्चंट एसोसिएशन , लघु उद्योग भारती ने अध्यक्ष महोदय का स्वागत किया गया l कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष गोपाल दरगड , राजेंद्र जालान , महेंद्र कुमार पारीक ,दामोदर तोदी ,नरेन्द्र कुमार धीरेन्द्र , रामेश्वर मंत्री सहित युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे l