27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, एक आरोपी का आरोप उसे जबरन फंसाया जा रहा है

बुरहानपुर-6 माह पूर्व खंडवा के रहने वाले जुनेद से बुरहानपुर के रहने वाले मलिक अशरफ की दोस्ती हुई थी दोनों ने एक दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया था लेकिन मलिक को पता नहीं था यह दोस्ती उसे इतनी भारी पड़ेगी कि 6 महीने बाद उसके हाथों में हथकड़ी लग जाएगी दरअसल मामला यह हुआ कि जुनैद ने एक लड़की का अश्लील वीडियो मलिक के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया मलिक अशरफ ने यह वीडियो लड़की की भाई और भाभी को भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही और कहा कि आपकी लड़की की बदनामी हो रही है इस तरह का वीडियो मार्केट में फैल रहा है जब यह वीडियो लेकर लड़की के भाई और भाभी लड़की के माता-पिता के पास पहुंचे तो लड़की के माता-पिता ने उल्टा भाई और भाभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप हमारी लड़की को बदनाम कर रहे हो जिसके बाद मजबूरी में लड़की के भाई और भाभी ने यह वीडियो मलिक अशरफ से लेकर लड़की के परिजनों को बताया जिसके बाद मामला इतना तूल पकड़ा कि जुनैद की गिरफ्तारी हो गई उसे खंडवा जेल पहुंचा दिया गया और जुनैद ने इस पूरे मामले में बुरहानपुर के आजाद नगर में रहने वाले मलिक अशरफ का नाम भी ले लिया जिसके बाद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है वह कोर्ट में पेश कर दिया गया लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पुलिस की अभिरक्षा में मलिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मलिक ने बताया कि मेरा मकसद किसी की लड़की को बदनाम करना नहीं था मुझ पर झूठे आरोप लगे हैं मैंने जो वीडियो उसके परिजनों को सौंपा है उनके द्वारा यह वीडियो सब दूर फैलाया गया है कायदे से उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई है वह निराधार है. वह इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट पेश कर दिया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.।

Related posts

भय्यू महाराज आत्महत्या केस में कोर्ट का फैसला- शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक और शरद दोषी, सभी को 06-06 वर्ष की जेल

Public Look 24 Team

बेटी की असफलता पर लोगों ने खूब उड़ाया मज़ाक, सफल होने पर माँ ने पूरे मोहल्ले में ढोल बजाकर मनाया जश्न, देखें विडियो

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने किया स्कूलों एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का औचक निरीक्षणसंबंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!