बुरहानपुर-6 माह पूर्व खंडवा के रहने वाले जुनेद से बुरहानपुर के रहने वाले मलिक अशरफ की दोस्ती हुई थी दोनों ने एक दूसरे का नंबर आदान-प्रदान किया था लेकिन मलिक को पता नहीं था यह दोस्ती उसे इतनी भारी पड़ेगी कि 6 महीने बाद उसके हाथों में हथकड़ी लग जाएगी दरअसल मामला यह हुआ कि जुनैद ने एक लड़की का अश्लील वीडियो मलिक के मोबाइल पर फॉरवर्ड किया मलिक अशरफ ने यह वीडियो लड़की की भाई और भाभी को भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही और कहा कि आपकी लड़की की बदनामी हो रही है इस तरह का वीडियो मार्केट में फैल रहा है जब यह वीडियो लेकर लड़की के भाई और भाभी लड़की के माता-पिता के पास पहुंचे तो लड़की के माता-पिता ने उल्टा भाई और भाभी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप हमारी लड़की को बदनाम कर रहे हो जिसके बाद मजबूरी में लड़की के भाई और भाभी ने यह वीडियो मलिक अशरफ से लेकर लड़की के परिजनों को बताया जिसके बाद मामला इतना तूल पकड़ा कि जुनैद की गिरफ्तारी हो गई उसे खंडवा जेल पहुंचा दिया गया और जुनैद ने इस पूरे मामले में बुरहानपुर के आजाद नगर में रहने वाले मलिक अशरफ का नाम भी ले लिया जिसके बाद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है वह कोर्ट में पेश कर दिया गया लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के कारण पुलिस की अभिरक्षा में मलिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है मलिक ने बताया कि मेरा मकसद किसी की लड़की को बदनाम करना नहीं था मुझ पर झूठे आरोप लगे हैं मैंने जो वीडियो उसके परिजनों को सौंपा है उनके द्वारा यह वीडियो सब दूर फैलाया गया है कायदे से उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और मेरे खिलाफ जो भी कार्रवाई है वह निराधार है. वह इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा का कहना है कि तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें कोर्ट पेश कर दिया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.।