32.5 C
Madhya Pradesh
Thursday, Apr 24, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आचार संहिता व कोरोना गाइड लाइन के तहत होगा नवदुर्गा विसर्जन, डीजे साउंड व जुलूस रहेंगे प्रतिबंधित।

Spread the love
कल से शुरू होने वाले नौदुर्गा विसर्जन पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी कर ली है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश व कोरोना गाइड लाइन को देखते हुए इस वर्ष भी डीजे साउंड, जुलूस, चल-समारोह, अखाड़े आदि को प्रतिबंधित किया गया है।
पुलिस ने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रुट-मेप तैयार किया है।जो इस प्रकार है-
(1) लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती चौराहा-संयुक्त कार्यालय – रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को जाएगी।
(2) गणपतिनाका क्षेत्र की प्रतिमाएं मटका बाजार- सुभाष चौक-गाँधी चौक- फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(3) शिकारपूरा क्षेत्र की प्रतिमाएं पांडुमल चौक-बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(4) कोतवाली क्षेत्र की प्रतिमाएं सुभाष चौक- गाँधी चौक- फूल चौक- कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी। वहीं शनवारा तरफ की प्रतिमाएं जयस्तंभ- शिवकुमार प्रतिमा- कमल चौक- पांडुमल चौक -बाई साहब की हवेली- चकला तिराहा होते हुए राजघाट को जाएगी।
सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस होमगार्ड का तैराक दल तैनात रहेगा। विसर्जन व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

Related posts

ग्राम शेखापुर में लॉकडाउन अवधि में वृद्धि आज रात्रि 12 बजे से 29 मार्च, 2021 की रात्रि 12 तक आदेश प्रभावशील किसी भी व्यक्ति का घर से निकलना रहेंगा प्रतिबंधित आदेशों का उल्लघंन करने पर होगी कार्यवाही

Public Look 24 Team

07 वर्ष की नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वालेे अभियुक्त को 1वर्ष का कठोर कारावास व 2000 रूपये का अर्थदंड

Public Look 24 Team

खुद की आंखों में छाया है घना ‘अंधेरा’,  ज्ञान की रौशनी से फैला रहे है ‘शिक्षा’ का उजियारा ।

Public Look 24 Team