
पुलिस ने प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु रुट-मेप तैयार किया है।जो इस प्रकार है-
(1) लालबाग क्षेत्र की प्रतिमाएं सिंधी बस्ती चौराहा-संयुक्त कार्यालय – रेणुका मंदिर होते हुए सीधे हतनूर पूल को जाएगी।
(2) गणपतिनाका क्षेत्र की प्रतिमाएं मटका बाजार- सुभाष चौक-गाँधी चौक- फूल चौक-कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(3) शिकारपूरा क्षेत्र की प्रतिमाएं पांडुमल चौक-बाई साहब की हवेली-चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी।
(4) कोतवाली क्षेत्र की प्रतिमाएं सुभाष चौक- गाँधी चौक- फूल चौक- कारंज बाज़ार- चकला तिराहा होते हुए राजघाट जाएगी। वहीं शनवारा तरफ की प्रतिमाएं जयस्तंभ- शिवकुमार प्रतिमा- कमल चौक- पांडुमल चौक -बाई साहब की हवेली- चकला तिराहा होते हुए राजघाट को जाएगी।
सभी विसर्जन स्थलों पर पुलिस होमगार्ड का तैराक दल तैनात रहेगा। विसर्जन व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
