
बुरहानपुर। आज जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है आज कोरोना के 14 नये पॉजिटिव केस आये है।
दरअसल जिले में कोरोना की तीसरी लहर के चलते पॉजिटिव केस की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, पहली और दूसररी लहर में बच्चे संक्रमित नहीं थे, लेकिन इस बार कोरोना की तीसरी लहर में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। जिले में आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 14 पॉजिटिव सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार09 पुरुष एवं 05 महिलाएं कोरोना संक्रमित हुए हैं,।
जिला प्रशासन ने शहर ग्रामीण और शहर की सीमाओं से कोरोना जांच के सैंपल लिए हैं, जिसकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
अब इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन और भी ज्यादा अलर्ट हो गया है, जिला प्रशासन ने प्रदेश के अन्य जिलों से बुरहानपुर की सीमा में प्रवेश पर आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट जरूरी कर दी है तो वही टीकाकरण के दोनों सर्टिफिकेट बताने पर ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा। उल्लंघन करने वालो पर महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई भी होगी।
जिला प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर के चलते जिले वासियों को जागरूक भी कर रहा है और कोविड अनुरूप व्यवहार करने के लिए बार-बार अपील कर रहा है, बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान भी बनाए जा रहे हैं।लेकिन फिर भी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन या यूं कहें कि सामाजिक दूरी और मास्क नहीं लगा रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि जिले में कोरोना का संक्रमण दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, संक्रमण से हम सभी को अलर्ट रहना होगा।
