शैक्षणिकबुरहानपुर जिले में आज से पात्र हितग्राहियों को लगवायें बूस्टर डोज,15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण जारी by Public Look 24 TeamJanuary 10, 2022January 10, 20220573 बुरहानपुर-एक ओर जहां जिले में कोविड की रोकथाम, नियंत्रण के लिए चेक पोस्टो पर निगरानी एवं जांच जारी है। वहीं संक्रमण से बचाव हेतु अन्य समुचित व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। टीकाकरण अभियान के तहत नागरिकों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का भी टीकाकरण कार्य जारी है।आई.टी.आई.कॉलेज बुरहानपुर में छात्र पंकज खोलेकर ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई तथा जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण के लिए पात्र छात्र-छात्राओं सहित टीकाकरण से वंचित अन्य नागरिक अपना टीकाकरण जरूर करवायें।शासन के निर्देशानुसार आज से जिले में पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज भी लगाये जा रहे है। इसी कड़ी में फ्रन्ट लाईन वर्कर्स एवं सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज दिये गये। डॉ.जावेद तथा डॉ.हेमंत महाजन ने भी अपना बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि फ्रन्ट लाईन वर्कर्स, पात्र हितग्राही जो बूस्टर डोज हेतु पात्र है, उन्हें विभाग प्रमुख डोज लगवाना सुनिश्चित करें।