32.1 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jun 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आज से पात्र हितग्राहियों को लगवायें बूस्टर डोज,15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का टीकाकरण जारी

Spread the love
बुरहानपुर-एक ओर जहां जिले में कोविड की रोकथाम, नियंत्रण के लिए चेक पोस्टो पर निगरानी एवं जांच जारी है। वहीं संक्रमण से बचाव हेतु अन्य समुचित व्यवस्थाएं जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है। टीकाकरण अभियान के तहत नागरिकों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। जिले में 15 वर्ष से अधिक आयु के बालक-बालिकाओं के टीकाकरण के साथ-साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का भी टीकाकरण कार्य जारी है।
आई.टी.आई.कॉलेज बुरहानपुर में छात्र पंकज खोलेकर ने कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई तथा जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। टीकाकरण के लिए पात्र छात्र-छात्राओं सहित टीकाकरण से वंचित अन्य नागरिक अपना टीकाकरण जरूर करवायें।
शासन के निर्देशानुसार आज से जिले में पात्र हितग्राहियों को बूस्टर डोज भी लगाये जा रहे है। इसी कड़ी में फ्रन्ट लाईन वर्कर्स एवं सीनियर सिटीजन को बूस्टर डोज दिये गये। डॉ.जावेद तथा डॉ.हेमंत महाजन ने भी अपना बूस्टर डोज लगवाया। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि फ्रन्ट लाईन वर्कर्स, पात्र हितग्राही जो बूस्टर डोज हेतु पात्र है, उन्हें विभाग प्रमुख डोज लगवाना सुनिश्चित करें।

Related posts

मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल हितग्राहियों से लीज़ रेंट,मेंटेनेंस शुल्क, ब्याज, जी.एस.टी. राशि की कर रहा है अधिक वसूली,समस्या को लेकर सांसद से मिले काॅलोनीवासी

Public Look 24 Team

महिला के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 03 वर्ष कठोर कारावास की सजा

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम झापरपुरा प्राथमिक शाला में प्याऊ की दिवार गिरने से एक छात्रा की हुई मौत 3 अन्य छात्राएँ गंभीर घायल

Public Look 24 Team