25.5 C
Madhya Pradesh
Saturday, Sep 21, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 14 प्रकरण किये पंजीबद्ध ,

बुरहानपुर- खंडवा लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर, अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री शिवचरण चौधरी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग संयुक्त टीम द्वारा वृत नेपानगर के ग्राम डवालीकला, डवालीखुर्द के जंगल एवं वृत उत्तर के ग्राम गवाना, हतनूर में दबिश दी गयी।
इस दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1), 34 (एफ) के तहत कुल 14 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। जिसमें 73 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1460 किलो महुआ लहान मौके पर सेम्पल लेकर नष्ट किये गये। जप्त मदिरा व लाहन का बाजार मूल्य लगभग 87,600/- रुपये है। यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमति अभिलाषा वर्मा, श्री विकास दत्त शर्मा, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मो सादिक, श्री बसंत जटाले आरक्षक श्री पद्मेश त्रिपाठी, श्री राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, श्री नरेंद्र कुमरावत, श्री जयप्रकाश चौहान द्वारा की गयी।

Related posts

पुरानी पेंशन बहाली को कर्मचारियों ने भरी हुंकार प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री नाम सौंपा ज्ञापन

Public Look 24 Team

नकली रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले मौखा के अन्य साथी 4 दिन की पुलिस रिमांड पर

Public Look 24 Team

राजनीतिक विद्वेष में हरदा जिले के नवोदित खिलाड़ियों को न घसीटे कांग्रेस नेता : अशोक गुर्जर

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!