29.2 C
Madhya Pradesh
Saturday, Nov 2, 2024
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आम आदमी पार्टी का बढ रहा है कारवां, निरन्तर सदस्यता अभियान में जुड रहे हैं नये सदस्य

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर जी महापौर प्रत्याशी एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित जिला संगठन मंत्री शेख वसीम जिला महासचिव सुश्री रजिया अंसारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 में पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम किया गया इसमें वार्ड 13 में 15 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के पदाधिकारी अब्दुल गनी पार्टी के जिला युवा विंग के अध्यक्ष मोंटू प्रदीप संन्यास जिला सचिव नगर अध्यक्ष गोविंद भाई युवा कार्यकर्ता शादाब भाई आदि उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बुरहानपुर को भी केजरीवाल मॉडल के अनुरूप बनाया जाएगा हर गली मोहल्ले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा नालियों की साफ-सफाई मोहल्ला क्लीनिक पानी निशुल्क मकान टैक्स माफ कमर्शियल टैक्स हाफ युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को हर महा वृद्धावस्था निर्धन गरीब वर्ग के लिए आवास योजना पेंशन विधवा महिलाओं को प्राथमिकता जैसी योजना चलाई जाएगी बदली है दिल्ली बदलेगा बुरहानपुर का नारा देकर केजरीवाल जी के सपनों को साकार करेंगे इस अवसर पर वार्ड 13 के अनेक वरिष्ठ गण महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम को पार्टी के जिला संगठन मंत्री सेक वसीम युवा विंग अध्यक्ष मंटू सन्यास जिला महिला सचिव श्री अंसारी ने भी संबोधन किया आभार नगर अध्यक्ष गोविंद भाई ने आभार व्यक्त किया

Related posts

बुरहानपुर जिले में सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं का समय पूर्ववत रहेगा, बुरहानपुर जिला कलेक्टर ने दिये आदेश

Public Look 24 Team

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और यूजीसी अध्यक्ष से की भेंट,शिक्षा एवं शिक्षकों की लंबित समस्याओं के समाधान की मांग, यूजीसी विसंगति निवारण समिति की रिपोर्ट, रिफ्रेशर ओरियंटेशन कोर्स की छूट एवं करियर एडवांसमेंट योजना में विकल्प हेतु समय वृद्धि संबंधी समस्याओं का समाधान शीघ्र

Public Look 24 Team

हंसराज बने जिला उपाध्यक्ष, राजेन्द्र जिला मीडिया प्रभारी

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!