33.3 C
Madhya Pradesh
Friday, Mar 21, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में आम आदमी पार्टी का बढ रहा है कारवां, निरन्तर सदस्यता अभियान में जुड रहे हैं नये सदस्य

Spread the love

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रियाज खोकर जी महापौर प्रत्याशी एवं महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित जिला संगठन मंत्री शेख वसीम जिला महासचिव सुश्री रजिया अंसारी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 13 में पार्टी का सदस्यता अभियान कार्यक्रम किया गया इसमें वार्ड 13 में 15 लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली इस अवसर पर अल्पसंख्यक वर्ग के पदाधिकारी अब्दुल गनी पार्टी के जिला युवा विंग के अध्यक्ष मोंटू प्रदीप संन्यास जिला सचिव नगर अध्यक्ष गोविंद भाई युवा कार्यकर्ता शादाब भाई आदि उपस्थित थे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती दीक्षित ने कहा कि दिल्ली की तर्ज पर बुरहानपुर को भी केजरीवाल मॉडल के अनुरूप बनाया जाएगा हर गली मोहल्ले में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा नालियों की साफ-सफाई मोहल्ला क्लीनिक पानी निशुल्क मकान टैक्स माफ कमर्शियल टैक्स हाफ युवाओं को रोजगार बुजुर्गों को हर महा वृद्धावस्था निर्धन गरीब वर्ग के लिए आवास योजना पेंशन विधवा महिलाओं को प्राथमिकता जैसी योजना चलाई जाएगी बदली है दिल्ली बदलेगा बुरहानपुर का नारा देकर केजरीवाल जी के सपनों को साकार करेंगे इस अवसर पर वार्ड 13 के अनेक वरिष्ठ गण महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम को पार्टी के जिला संगठन मंत्री सेक वसीम युवा विंग अध्यक्ष मंटू सन्यास जिला महिला सचिव श्री अंसारी ने भी संबोधन किया आभार नगर अध्यक्ष गोविंद भाई ने आभार व्यक्त किया

Related posts

कोरोना काल में ऑनलाइन पढाई के कारण विद्यार्थियों के सिलेबस रह गये अधूरे, बोर्ड परीक्षाओं की तिथियाँ आगे बढाने की माँग को लेकर विद्यार्थियों ने दिया ज्ञापन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले के ग्राम शेखापुर में आज रात्रि से 27 मार्च तक लाॅकडाऊन, कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जारी किये आदेश

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में दुकान/प्रतिष्ठानों/हाथ ठेला व्यवसाय एवं अन्य व्यवसाय के लिए आदेश जारी ,प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

Public Look 24 Team