आम आदमी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा संतोष सिंह दीक्षित जिला अध्यक्ष रियाज खोकर जिला महिला विंग की सचिव सुश्री रजिया अंसारी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सादिक अख्तर जिला संगठन मंत्री शेख वसीम पार्टी के प्रवक्ता नईम अख्तर के नेतृत्व में बढ़ती हुई लोकप्रियता से एवं कांग्रेस बीजेपी की कार्यकर्ताओं के प्रति उदासीनता पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्व न देना उनके वार्ड के काम ना करना जिसके कारण वार्ड 39 एवं 37 के महिला पुरुष कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जिसमें लगभग 71 कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जिसमें मुख्य रुप से आरिफ भाई भंगार वाले पप्पू भाई शकूर भाई सब्जी वाले रहीम भाई शकील पटेल भैया किराना सईद हाजी भूरा भाई महिलाओं में शाहजहां बी आशा दीदी अनीता दीदी बीबी आपा कमलाबाई प्यारी बाई एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण की सदस्यता महिला जिला अध्यक्ष प्रतिभा दीक्षित द्वारा दिलाई गई इस अवसर पर सभी ने कहा कि हमारे मोहल्ले की जो भी मूलभूत सुविधा है हमें नगर निगम के माध्यम से प्रदान करने का कष्ट करें ज्ञात रहे कि महापौर प्रत्याशी द्वारा पूर्व में ही प्रगति नगर राजीव नगर की समस्याओं के संबंध में नगर निगम आयुक्त से उनकी बहुत सारी मांग पूरी की गई जिसके कारण सभी ने आम आदमी पार्टी में विश्वास जताया
Related posts
Click to comment