25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में इन स्थानों पर होगा कल 11 अगस्त कोविड-19 टीकाकरण,18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों हेतु

बुरहानपुर- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 टीकाकरण कार्ययोजना अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों हेतु टीकाकरण कार्ययोजना जारी की गई है। कार्ययोजना अनुसार शा.उ.मा.विधालय लालबाग में कोविशिल्ड 40 व कोवैक्सिन 200, सावित्रीबाई फुले कन्या शाला बुरहानपुर में कोविशिल्ड 40 व कोवैक्सिन 200, पुराना टी.बी.अस्पताल में कोविशिल्ड 40 व कोवैक्सिन 200 एवं मातृ सेवासदन हॉस्पिटल में कोविशिल्ड में 40 व कोवैक्सिन 200 टीका लगाये जायेंगे तथा उक्त केन्द्रों पर ऑनसाईट/ऑनलाईन टीकाकरण कार्य किया जायेगा। जबकि अन्य केन्द्रों पर ऑनसाईट टीकाकरण कार्य एवं लक्ष्य कार्ययोजना अनुसार निर्धारित है।
आज टीकाकरण कार्य 68 टीकाकरण केन्द्रों पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्ययोजना अनुसार कोवैक्सिन एवं कोविशिल्ड द्वितीय डोज हेतु हितग्राहियों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

Related posts

अवैध ओवरलोड डम्पर अब हरदा जिले में प्रवेश नहीं होने चाहिए – कृषि मंत्री सिविल लाईन थाने के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

Public Look 24 Team

सीबीएसई की कक्षा 12 वीं में कु. सोनल भावसार को मिला सुयश,

Public Look 24 Team

केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक उत्सव “राग तरंग 2022” हुआ संपन्न।

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!