27.3 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में ऑटो चलाने की मामूली सी बात पर हुये विवाद में हत्या करने वाले आरोपीगण को 10-10-वर्ष के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

अतिरिक्त‍ लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील अभियोजित प्रकरण मे हत्या के आरोपीगण सईद बेग पिता अफजल बेग उम्र 24, अफजल बेग पिता हुसैन बेग उम्र 55 वर्ष, को मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर ने कारावास एवं अर्थदण्ड से दंडित किया।
अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील ने बताया कि, आरोपीगण ने दिनांक 19-06-2017 को नजीर कॉलोनी आजाद नगर बुरहानपुर में फरियादी के बेटे मजिद व ऑटो को देखकर चलाने को कहा तथा फरियादी के बेटे के साथ गाली गलोच करने लगा, फरियादी हनीफ ने गालिया देने से मना किया तो साजिद बेग ने फरियादी को पकड लिया तथा अफजल बेग ने फरियादी को सिर पर सरिया मारा, शेख सईद जब बचाने आया तो फरियादी हनीफ को सईद बेग ने भी सिर में सरिया मारा जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गया था। फरियादी गंभीर रूप से घायल होने पर उसे इन्दौर एम.वाय.एच. में भर्ती किया गया था ईलाज के दौरान फरियादी की मृत्यु हो गयी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गणपतिनाका अंतर्गत धारा 302, 294, 323, 506/34 भादवि का पंजीबध्द कर प्रकरण विवचेना उपरांत अभियोग पत्र न्यानयालय में प्रस्तुत किया गया । उक्त प्रकरण को माननीय एस.पी. महोदय, माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय एवं जिला अभियोजन अधिकारी कैलाशनाथ गौतम की समिति द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चिन्हित प्रकरणो की सूची में लिया गया जिसके कारण अतिरक्ति लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा गवाहो पर नियंत्रण कर एवं पुलिस थाना गणपतिनाका से सामंजस्य स्थापित कर तत्परता से गवाहो के न्यायालय में उपस्थित होते ही उनके कथन कराये, प्रकरण में साक्ष्य एवं अंतिम बहस के समय प्रभावशाली तथ्य एवं महत्वपूर्ण न्यायदृष्टांत प्रस्तुत किये। अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री सुनील कुरील द्वारा कुशल पैरवी करने पर मा. अपर सत्र न्यायाधीश श्री आर.के.पाटीदार बुरहानपुर द्वारा आरोपीगण अफजल बेग, सईद बेग निवासी नजीर कॉलोनी आजाद नगर गणपतिनाका को दोषसिद्ध करते हुए धारा 304/34 भारतीय दण्ड संहिता मे 10-10 वर्ष सश्रम कारावास और 5000-5000/- रुपये के अर्थदंड और धारा 324/34 भारतीय दंड संहिता वर्ष 1-1 वर्ष सश्रम कारावास और 1000-1000/- रुपये के अर्थदंड से दंडित किया
https://youtu.be/S8pYqSxX5Sk

Related posts

जहरीली शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को 18 माह सश्रम कारावास

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले मे लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी की धोखाधड़ी से उडाये 7,57,000/- रुपये , सायबर सेल की तत्परता से मिले वापस

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिले में कोरोना के बढते संक्रमण से महाराष्ट्र बार्डर पर हो रही है सख्ती से जांच,महाराष्ट्र से ट्रेन का सफर करने वालों को चार दिन बाद आरटी-पीसीआर की करना होगी जाँच

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!