शैक्षणिकबुरहानपुर जिले में कोरोना की फिर हुई दस्तक, जानिएं कहाँ मिला कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति by Public Look 24 TeamJanuary 2, 2022January 2, 202202127 कोरोना के तीसरी लहर के चलते जिला प्रशासन द्वारा एवं स्वास्थ विभाग द्वारा सावधानी बरती जा रही है फिर भी पिछली बार की तरह इस बार भी पडोसी राज्य महाराष्ट्र से बुरहानपुर जिले को खतरा बना हुआ है। आज लालबाग के निवासी व्यक्ति की पाजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त होने से बुरहानपुर जिले में कोरोना की फिर दस्तक हो गयी है।यह व्यक्ति वर्तमान में बेरोजगार है ,जॉब के लिये बैंगलोर जाने हेतु दिनांक 31 दिसंबर को सेम्पल दिया था ,जिसकी RTPCR रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।इसे स्वास्थ्य विभाग द्वाराघर पर ही होमाइसोलेट किया है,परिवार में माता पिता,पत्नी सहित 7 वर्ष की बच्ची मरीज के सीधे सम्पर्क में रहे है।संक्रमण का स्त्रोत – मरीज 10 दिन पहले महाराष्ट्र के मुक्ताई नगर के ग्राम रुइखेड़ा और सिरसाड़ से सम्भवतः संक्रमित।कांटेक्ट ट्रेसिंग – पिछले 10 दिन में मरीज के सम्पर्क में आये मरीज का उपचार करने वाले चिकित्सक सहित सभी सम्पर्क व्यक्ति यो की कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है।