17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में कोरोना पाजिटिव मिलने पर प्रशासन में मचा हड़कंप, महाराष्ट्र बार्डर सहित रेल्वे तथा बस स्टैंड पर बढाई सख्ती कल से शुरू होगा रोको टोको अभियान

बुरहानपुर -लंबे समय से कोरोना मुक्त चल रहे बुरहानपुर जिले मे अब कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। वही रविवार को कोरोना के दो नये केस मिलने से जिला अस्पताल मे हडकंप मंच गया है। स्वास्थ विभाग और जिला प्रशासन हरकत मे आ गया है। तथा रेल्वे स्टेशन बस स्टैंड पर सेंम्पलिंग कराये जाने के निर्देश दे दिये गये है। तथा सोमवार से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मास्क को लेकर रोको टोको अभियान भी चलायेगे एंव बिना मास्क के पाये जाने वाले लोगो पर होगी चालनी कार्यावाही
जिले मे अब लंबे समय के बाद महाराष्ट्र से ही संक्रमन फैलना शुरू हुआ है। जलगाव से धागे की रिल लेने आये युवक की बाॅडर पर कोरोना जाॅच हुई थी वही लालबाग का युवक कई दिनो से बिमार था जाॅब के लिये बैंगलोर जाने के लिये उसने सैंपल कराया था लेकिन रिर्पोट पोजिटिव आ गई अब युवक के संर्पक मे आये 25 से ज्यादा लोगो को भी पोजिटीव होने का खतरा बढ गया है। इसमे एक निजी डाक्टर युवक के परिवार के चार सदस्य और परिचित शामिल है। स्वास्थ विभाग ने इन सभी के सैंपल लिये है। वही जलगांव के युवक की कांनटैक्ट हिस्ट्री नही मिल रही है। स्वास्थ विभाग ने युवक से संर्पक किया लेकिन उसका कहना है। कि उसने कहा से धागा लिया और कहा कहा गया और किस के घर गया इस युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री जानने लिये स्वास्थ विभाग प्रयास कर रहा है। वही कलेक्टर प्रविण सिह ने जिलेवासियों से कोरोना संक्रमन से बचने तथा मास्क लगाने की अपील की है।

Related posts

इंदौर फिल्म महोत्सव में दिखाई देगी भोली बेन

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 26 अप्रैल का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले में किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

दो पहिया वाहन चालक को कार ने मारी टक्कर वाहन चालक हुआ गम्भीर घायल

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!