
बुरहानपुर. कोरोन संक्रमण बढ़ने के साथ महाराष्ट्र बॉर्डर पर सख्ती एक बार फिर बढ़ गई है। कोरोना की जांच के साथ महाराष्ट्र से आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी ली जा रही है। महाराष्ट्र के जलगांव, बुलढाना, अमरावती और औरंगाबाद से आने वालों को होम आईसोलेशन और ट्रेन का सफर करने वालों को चार दिन बाद कोरोना टेस्ट कराने के आदेश दे दिए है।
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा ह।ै पिछले चार दिन में जिले में 12 संक्रमित मरीज मिले है। जुन माह में आखिरी कोरोना संक्रमित मिला था, इसके बाद से जिले में कोरोना के संक्रमित नहीं मिल रहे थे। लेकिन महाराष्ट्र से एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ गया है। महाराष्ट्र से लगातार आगवामन हो रहा है। खकनार, नेपानगर, धुलकोट के आदिवासी क्षेत्रों से हजारों आदिवासी काम के लिए पिछले कुछ महिनों से महाराष्ट्र गए हुए है। वह लौट रहे है और उनकी जांच करने पर पॉजिटीव रिपोर्ट आ रही है। वहीं महाराष्ट्र से आवागमन बढ़ने के कारण बॉर्डर पर जांच में सख्ती हो रही है। लोनी बॉर्डर पर गुरुवार को सख्ती से जांच हुई। यहां आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी ली और उनके सैंपल भी लिए गए।