20 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 22, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में कोरोना कर्फ्यु मे बिना वजह घर से बाहर घूमने वालो के खिलाफ पुलिस ने 196 से भी ज्यादा लोगो के खिलाफ लाकडाउन का उल्लघंन करने पर कार्यवाही कर भेजा जेल

बुरहानपुर- पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर के निर्देशानुसार जिले मे लाँकडाउन को लेकर समस्त थाना प्रभारीयो द्वारा लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो मे समस्त थाना प्रभारी अपने – अपने क्षेत्रो मे अपने स्टाफ के साथ बिना वजह घूमने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमे लगातार पिछले तीन दिनो मे लगभग 150 लोगो के खिलाफ 188 भादवि , आपदा प्रबंधन एक्ट व अन्य धाराओ मे अपराध पंजीबद्ध किया गया है । शहरी क्षेत्र बुरहानपुर जिसमे दिनांक 19/04/2021 मे कुल 57 लोगो एवं दिनांक 20/04/2021 मे कुल 36 प्रकरण मे 62 लोगो के खिलाफ व आज दिनांक 21/04/2021 मे 12 प्रकरणो मे कुल 31 लोगो के खिलाफ एवं ग्रामीण क्षेत्र बुरहानपुर मे कुल 28 प्रकरणो मे कुल 46 लोगो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कुल 196 लोगो के खिलाफ प्रकरण पंजीबध्द कर न्यायालय पेश किया गया बाद मान. न्याया. द्वारा आरोपियो को जेल भेज दिया गया । श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महो. के आदेशानुसार लाँकडाउन का आगे भी निरंतर पालन कराया जाएगा

Related posts

कृषि उपज मंडी में तुअर की आवक में आई तेजी

Public Look 24 Team

निगरानी शुदा बदमाश मय हथियार गिरफ्तार,सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटोज व्हाट्सएप पर वायरल करने पर पुलिस आई हरकत में

Public Look 24 Team

बचपन से अध्यात्म से जुड़ने से ही जीवन में सकारात्मकता का संचार

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!