
–
बुरहानपुर- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.वाय.बी.शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण कार्ययोजना अनुसार जिले में 45 To 60+ आयु के नागरिकजनों, फ्रन्ट लाईन वर्कर्स तथा हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण दिनांक 15 मई, 2021 को समस्त नगरीय क्षेत्र बुरहानपुर अंतर्गत टीकाकरण स्थल सुभाष स्कूल बुरहानपुर, पुराना टीबी अस्पताल, शासकीय उ.मा.विद्यालय लालबाग, मातृ सेवासदन हॉस्पिटल, समस्त नगरीय क्षेत्र शाहपुर अंतर्गत शा.उ.मा.वि.शाहपुर, लोनी क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन बहादरपुर, बिरोदा क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन बिरोदा, ईच्छापुर क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन ईच्छापुर, फोफनार क्षेत्रांतर्गत पंचायत भवन फोफनार, बोदरली क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन बोदरली, दर्यापुर क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन दर्यापुर, बोरीबुज़ुर्ग क्षेत्रान्तर्गत पंचायत भवन बोरीबुज़ुर्ग, समस्त नगरीय क्षेत्र नेपानगर अंतर्गत नेपा लिमिटेड क्लब हॉल नेपानगर, खकनार क्षेत्रान्तर्गत कन्या आश्रम जनपद पंचायत के पीछे खकनार में टीकाकरण कार्य किया जायेगा।