बुरहानपुर-जिले में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की टीम सतत् रूप से जिले में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा मास्क अनिवार्यतः पहनने की समझाईश दी जा रही है।
अपर कलेक्टर श्री शैलेन्द्र ंिसंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने एवं मास्क न लगाने पर निरंतर रूप से जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज दिनांक 8 जून को ग्रामीण क्षेत्र में 288 व्यक्तियों पर, शहरी क्षेत्र में 487 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई है एवं आज दिनांक तक जिले में कुल 91813 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गयी है।
Related posts
Click to comment