25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में खिलाडियों के लिए टेलेन्ट सर्च अभियान 2021 का आयोजन 27 अगस्त, 2021 से प्रारंभ

बुरहानपुर- खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों के लिये चलाये जा रहे व्यापक टेलेन्ट सर्च अभियान 2021 का आयोजन 27 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगा। यह जानकारी जिला खेल अधिकारी श्री आर.जी.बांगरिया ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेष हेतु टेलेन्ट सर्च का आयोजन संपूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है।
 इसी क्रम में जिलें का टेलेन्ट सर्च आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढ़ा के मार्गदर्शन में दिनांक 27 अगस्त 2021 को नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। प्रवेश हेतु ईच्छुक खिलाड़ियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन में सबमिट किये गये मोबाईल नम्बर पर संचालनालय भोपाल द्वारा एस.एस.एस. के माध्यम से खिलाड़ियों की सूचना दी जायेगी। उसी दिन प्रतिभागी को टेलेन्ट सर्च हेतु उपस्थित रहना होगा। यह प्रक्रिया तीन चरणों में जिला, संभाग, एवं राज्य स्तर पर पूर्ण होगी। प्रथम चरण में जिला स्तर पर प्रतिभागी को 7 फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में परफेक्ट कॉलोनी के कॉलोनाइजर आसिफ़ पिता मुन्ना तेली के खिलाफ़ धोखाधड़ी 420 का मामला दर्ज

Public Look 24 Team

दोषियों को सख्त सजा मिले- राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा केंडल मार्च निकाला

Public Look 24 Team

नकली दूध से कैसे “दूधों नहाओ, पूतों फलो” का आशीर्वाद फलित होगा?

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!