27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन का अनुकरणीय प्रयास स्वघोषणा पत्र की मुहिम के तहत दिवंगत साथी के परिवार को दी 2 लाख 8 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि

ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक खकनार जिला बुरहानपुर के द्वारा स्वघोषणा पत्र की मुहिम के अंतर्गत आज दिनांक 6 जनवरी 2022 को हमारे साथी शिक्षिका स्वर्गीय ममता कास्डेकर प्राथमिक शाला बिजोरी के परिवार को खकनार विकासखंड के अंतर्गत TWTA जिला बुरहानपुर की जिला ब्लॉक तहसील व संकुलों की इकाइयों के अंतर्गत TWTA के पदाधिकारी के द्वारा संकुल स्तर के पदाधिकारियों के सहयोग से अध्यापक संवर्ग से स्वघोषणा पत्र के अंतर्गत 208000 की सहायता राशि आज दिनांक को हमारे स्वर्गीय साथी के परिवार को भेंट की गई TWTA जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा द्वारा विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री रविंद्र महाजन संकुल प्राचार्य श्री राजेश तकझरे साहब संकुल प्राचार्य श्री अरुण महाजन साहब संकुल प्राचार्य श्री मोहम्मद अबरार साहब एवं प्रभारी प्राचार्य श्री खंडेल सर श्री विजय पाटिल सर श्री अजय किंनगे श्री सेठी सर श्री अजय कुलकर्णी सर एवं समस्त जन शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया क्योंकि इस सहयोग राशि के कलेक्शन में सभी ने सहयोग दिया इस अवसर पर TWTA के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा जिला संयोजक सतीश पटेल शेख रशीद शैलेंद्र साठे प्रल्हाद राठौड़ विक्रम महेश्वरी राजेश पाटील सुभाष चौहान रविंद्र रोड़े पंकज पाटिल उपाध्यक्ष भूपेंद्र खापर्डे योगेश राठौर उमेश पाराशर सुभाष सिंह बेस संतोष जाधव प्रदीप महाजन कृष्णकांत लांडे डीएल हलदेकर राहुल वैष्णव राहुल पाटिल मुकेश जाधव युवराज पाटिल संजय राठौड़ प्रवीण साठे गजानन महाजन एकनाथ चौधरी जगदीश पाटिल रविन्द्र निम्बालकर शीतल खोरी बाथम मैडम अरुण पानधरे संदीप बेलसरे अभिषेक पाटिल प्रमोद शिन्दे गौरव आगरकर वीरेन्द्र वैष्णव दीपेश जाधव राजेन्द्र मिश्रा कविता मिश्रा नानक पवार प्रल्हाद महाजन आदि उपस्थित थे

Related posts

मारपीट करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने 1-1 वर्ष के कारावास व जुर्माने से किया दण्डित।

Public Look 24 Team

आजीवन कारावास : अब दुष्कर्म किया तो सजा तय, लैगिंग अपराधी को हर हाल में मिलेगी सजा

Public Look 24 Team

मध्यप्रदेश में गैर शिक्षकीय कार्य में लगाये गये शिक्षकों को स्कूलों में वापस भेजने के निर्देश , अन्यथा होगी कार्यवाई

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!