37.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में तकनीकी कारणों से 5 दिनों से ठप्प है मुख्य डाकघर की सभी सेवाएं, हजारों उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानियाँ

Spread the love

बुरहानपुर-जिले के डाकघर की सभी सेवाएं बंद हो गई है। दरअसर यहां लगा पोस्ट बैंक ऑफिस सॉफ्टवेअर पिछले पांच दिन से काम नहीं कर रहा है। इसकी फायले करप्ट हो जाने के कारण साॅफ्टवेअर चालू ही नहीं हो रहा है। जिस कारण पोस्ट ऑफिस की सभी तहर की ऑनलाइन सेवाएं पूरी तरह बंद हो गई है।
जिले के पोस्ट ऑफिस में 25 हजार उपभोक्ताओं के खाते है। यह उपभोक्ता ना तो अपने रुपए िनकाल पा रहे है और ना ही जमा कर पा रहे है। डाकघर से जूड़ी सभी पॉलिसी और योजनाओं में भी राशि जमा नहीं हो पा रही है। दो दिन से स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री बुकिंग भी बंद हो गई है। पांच दिन से उपभोक्ता यहां आकर परेशान हो रहे है। प्रभारी पोस्ट मास्टर हुकुमचंद परदेशी ने बताया पिछले पांच दिन से सॉफ्टवेअर में परेशानी हो रही है। साॅफवेअर से ही काउंटर अलोट करते है, जिसके बाद खिड़कियों से लेनदेन शुरू होता है। हेड ऑफिस को समस्या की जानकारी देने पर खंडवा के सिस्टम एडमीन ने आकर जांच की, लेकिन वह भी समस्या को हल नहीं कर पाए। इसके बाद टीसीएस को इसके सुधार का जिम्मा दिया है।

Related posts

अभिनेता और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन, फैंस और साथी कलाकारों को नहीं हो रहा है यकीन, शोक में डूबे ऐक्टर के फैंस

Public Look 24 Team

अमरावती महाराष्ट्र के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पयामे इंसानियत फोरम बुरहानपुर ने जिला चिकित्सालय में भोजन के 193 पैकेट्स वितरित किए

Public Look 24 Team

सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उमावि बुरहानपुर का नौवीं एवं ग्यारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित,बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ प्राचार्य ने दी बधाइयाँ

Public Look 24 Team