31.9 C
Madhya Pradesh
Tuesday, Mar 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में दिनदहाडे गोविंद श्राफ ज्वेलरी की दुकान से 1.5 लाख के सोने के गहने चुराकर भागी थी दो महिलाएं , न्यायालय ने दोनो आरोपीगणों को दिया 2 – 2 वर्ष का सश्रम कारावास

प्रतीकात्मक चित्र

सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर द्वारा अभियोजित प्रकरण में मा. न्यायिक मजिस्ट्रेट सु श्री रंजना डोडवे बुरहानपुर ने आरोपीगण उषाबाई पति अंतरसिंह आयु 57 वर्ष, निवासी बडा पिपलिया जिला देवास एवं राजूबाई पति कालू आयु 47 वर्ष निवासी पालदानाका, झोपड पटटी जिला इंदौर को धारा 380 भादवि के अंतर्गत 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रू के अर्थदंड से दंडित किया ।
अभियोजन अधिकारी श्री अनिलसिंह बघेल ने बताया कि, दिनांक 05.07.2014 को आरोपीगण ने दोपहर करीब 2 बजे स्थान कमलचौक गोविंद श्राफ प्रायवेट लिमिटेड की ज्वेलरी दुकान से योजनाबदध तरीके से कुल 9 जोडे ईयर रिंग कुल 45 ग्राम कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये चुराये उसके बाद भागने पर इनको पकड़ लिया गया था। फरियादी ने थाना कोतवाली जाकर रिपोर्ट की , जिस पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रं 163/2014 धारा 380, 511, 34 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबदध किया गया। सहायक लोक अभियोजन अधिकारी श्री रतनसिंह भंवर द्वारा कुशल पैरवी करने पर आरोपीगण को माननीय न्यायालय से दोषसिदध करवाया तथा आरोपीगण उषाबाई पति अंतरसिंह आयु 57 वर्ष, निवासी बडा पिपलिया जिला देवास एवं राजूबाई पति कालू आयु 47 वर्ष निवासी पालदानाका, झोपड पटटी जिला इंदौर को धारा 380 भादवि के अंतर्गत 2-2 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रू के अर्थदंड से दंडित करवाया।

Related posts

किसानों के आंदोलन के बाद जागा प्रशासन,

Public Look 24 Team

एकीकृत माध्यमिक शाला सीतापुर मे भविष्य से भेट कार्यक्रम मनाया गया, विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने प्रेरक के रूप मे विद्यार्थियों का किया मार्गदर्शन

Public Look 24 Team

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत एम.डी.एम. संचालित शालाओं में ‘‘माँ की बगियाँ‘‘ तैयार किये जाने के निर्देश

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!