27.6 C
Madhya Pradesh
Friday, Feb 14, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में दो माह पूर्व चाँदनी-बोरसल रोड पर हुई डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार।

27 जुलाई की रात चाँदनी-बोरसल रोड़ पर 6 बदमाशों के साथ मिलकर डकैती करने वाले फरार व इनामी बदमाश गिना को नेपानगर पुलिस ने कल दिनांक 22.09.21 के रात 8/30 बजे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि
27 जुलाई की रात में बदमाशों ने रास्ते में पेड़ का ठूठ अड़ाकर राहगीरों से 41000 रुपये नगदी व सोने-चाँदी के आभूषणों की डकैती की वारदात की थी
बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक ने इस बदमाश गिना पर 15,000/- रुपये का इनाम भी घोषित किया था। सभी आरोपियों द्वारा दिनांक 27 जुलाई की रात करीबन सवा बारह बजे चाँदनी-बोरसल रोड़ पर पेड़ का ठूठ रख रास्ता रोककर दो कार सवार परिवारों व मोटरसायकल पर आए लोगों से 41000/- नगदी व सोने-चाँदी के जेवरात लूटकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना नेपा नगर में अप.क्र. 650/21 धारा 395 IPC का पंजीबद्ध किया गया था। डकैती के अन्य आरोपी पुलिस द्वारा पहले ही पकड़े जा चुके है। मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड गिना को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ,बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा टीम बनाकर गिना को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। गिना को पकड़ने के लिए दिनांक 13 सितम्बर को सायबर सेल प्रभारी उनि ए.पी.सिंह के नेतृत्व में एक टीम उसके गाँव चिड़ियापानी भेजी गई थी। जिन पर गिना, उसके परिजनों व गाँव के अन्य लोगों ने तीर-गोफ़न से जानलेवा हमला किया किया था। जिसमें उनि ए.पी.सिंह व टीम के सदस्य घायल हो गए थे। जिस पर थाना नेपानगर में अपराध क्रमांक 759/21 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 336, 307 IPC का दर्ज किया गया था। कल दिनांक 22/09/21 को विश्वस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फरार एवं इनाम घोषित आरोपी गिना पिता किशन तड़वी जाति भील उम्र 50 साल, नि. ग्राम चिड़ियापानी ,चाँदनी तरफ आने वाला है। मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी ने टीम बनाकर चिडियापानी से चाँदनी तरफ आने वाले रास्ते किनारे झाड़ियों में बैठकर नाकेबंदी की। गिना के वहाँ पहुँचते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। उसके पास एक तीर व एक गोफ़न भी मिले है। आरोपी को डकैती के अपराध 650/21 धारा 395 IPC एवं अप.क्र. 759/21 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 336, 307 IPC में गिरफ्तार किया गया है। जिससे पूछताछ कर डकैती का माल बरामद किया जाएगा । अप.क्र. 759/21 में आरोपी गिना की पत्नी सुबली बाई व उसकी लड़की साइका को उनि रचना तोमर व टीम द्वारा पंधार एरिया नेपा नगर से गिरफ्तार किया गया है।

Related posts

जैनाबाद के माध्यमिक शाला के दिव्यांग छात्रों द्वारा प्रतियोगिता में द्वितीयं एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर गांव का नाम किया रोशन ।

Public Look 24 Team

नाबालिग से शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 9000/- रुपये का अर्थदण्ड

Public Look 24 Team

ट्रेक्टर ट्रालियों के पीछे चस्पा किए रेडियम

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!