17.3 C
Madhya Pradesh
Wednesday, Jan 15, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में नंद कुमार सिंह चौहान शासकीय जिला चिकित्सालय में गहन चिकित्सा इकाई (पी.आई.सी.यू.) कक्ष का हुआ शुभारंभ

बुरहानपुर-पशुपालन एवं डेयरी, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल आज जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय बुरहानपुर में स्थित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन कर कार्यप्रणाली देखी।
इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, विधायक बुरहानपुर श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ.शकील खान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।  
जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में बनाये गये बच्चों के उपचार हेतु गहन चिकित्सा इकाई (पी.आई.सी.यू.) कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पी.आई.सी.यू.कक्ष में 1 माह से 5 माह के बच्चों के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। 10 बेड का पीआईसीयू कक्ष पूर्ण सुविधायुक्त है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कोविड वार्ड से संबंधित समुचित जानकारी से मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला अस्पताल में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। इसी तारतम्य में आज जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा जिला अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

Related posts

बुरहानपुर जिले में रोटरी क्लब द्वारा अद्भुत एवं आश्चर्यचकित करने वाला अभूतपूर्व कार्यक्रम “पावर आफ हिप्नोसीस” का किया आयोजन

Public Look 24 Team

शासकीय स्कूल दापोरा के खिलाडियों ने जीता खो-खो खिताब, स्कूल स्टाफ सहित कोच ने दी बधाइयाँ

Public Look 24 Team

राष्ट्र और समाज के हित मे शिक्षक हो और शिक्षक के हित मे समाज हो,यही शिक्षक का महामन्त्र है-महेंद्र कपूर,शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!