
इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री श्रीमति अर्चना चिटनीस, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, विधायक बुरहानपुर श्री ठा.सुरेन्द्र सिंह, नेपानगर विधायक श्रीमति सुमित्रा कास्डेकर, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड उपाध्यक्ष सुश्री मंजू दादू, सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ.शकील खान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय में बनाये गये बच्चों के उपचार हेतु गहन चिकित्सा इकाई (पी.आई.सी.यू.) कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। पी.आई.सी.यू.कक्ष में 1 माह से 5 माह के बच्चों के लिए पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। 10 बेड का पीआईसीयू कक्ष पूर्ण सुविधायुक्त है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड वार्ड का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने कोविड वार्ड से संबंधित समुचित जानकारी से मंत्री श्री पटेल को अवगत कराया। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर जिला अस्पताल में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। इसी तारतम्य में आज जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल द्वारा जिला अस्पताल में आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।