25.2 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में नही थम रहा अवैध हथियारों की तस्करी का व्यापार , 15 अवैध देशी पिस्टलों के साथ 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बुरहानपुर-पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों का निर्माण एवं तस्करी करने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान व एसडीओपी नेपानगर श्री यशपाल सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में व थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। थाना खकनार पुलिस द्वारा सुचना तंत्र मजबूत कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना खकनार पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 10/07/21 को खकनार पुलिस को सुचना मिली थी कि समनसिंग पिता नंदासिंग जाति सिकलीगर , उम्र 45 वर्ष ,निवासी ग्राम पाचोरी का अवैध हथियार लेकर पाचौरी जंगल से खकनार तरफ टीवीएस कम्पनी की मो.सा. क्र. MP 12 MB 6321 से जा रहा है, जिसे दांतपहाड़ी पांगरी के बीच में घेराबंदी कर पकड़ा गया । तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कमर के पास पेंट में खोसी हुई 2 नग व मोटरसायकल की सीट में तलाश करने पर सीट में से 10 नग कुल 12 नग हस्त निर्मित देशी पिस्टल बरामद की गई। वही दुसरी सुचना पंजाब के दो व्यक्तियों द्वारा हथियार लेकर जाने की मिली जिस पर ग्राम पांगरी के पास घेराबंदी कर पकड़ने पर आरोपी निशान सिंग पिता महेंद्र सिंग उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पलुर थाना समालपुर से दो पिस्टल व हरप्रीत पिता कुलदीप उम्र 19 साल निवासी ग्राम पलुर थाना समालपुर से एक पिस्टल जप्त की गई। कुल मिलाकर तीनों आरोपियों से 15 नग देशी हस्त निर्मित पिस्टल जप्त की गई ।आरोपीगणों समनसिंग, निशानसिंग व हरप्रित सिंग के विरुध्द पृथक-पृथक अपराध धारा 25(1-A) आयुध अधिनियम के पंजीबद्ध किए गए है।
दो आरोपियों के पुर्व के आपराधिक रिकार्ड निम्नानुसार है-
निशान सिंग पिता महेंद्र सिंग उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पलुर थाना समालपुर, जिला मोगा ,पंजाब।
क्र.
थाना
अपराध क्र.
धारा

1
वाघापुराना, पंजाब
65/2017
307,120 बी भादवि

2
वाघापुराना, पंजाब
67/2017
25,54,59 आर्म्स एक्ट

3
वाघापुराना, पंजाब
32/2020
326,341,324 भादवि

  1. हरप्रीत पिता कुलदीप उम्र 19 साल निवासी ग्राम पलुर थाना समालपुर,जिला मोगा, पंजाब।
    क्र.
    थाना
    अपराध क्र.
    धारा

1.
वाघापुराना, पंजाब
32/2020
326,341,324 भादवि

महत्वपूर्ण भुमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खकनार निरीक्षक के.पी. धुर्वे, सउनि सखाराम पगारे, सउनि शंकर लोने, प्र.आर. मनोज मोरे, प्र.आर. सोहनलाल., प्र.आर. गजानन, प्र.आर. सचिन , आर. गजेन्द्र रावत, सोहन सेजकर, कमल किशोर, आर. अक्षय, संदीप सोलंकी , दिपांशु पटेल, वनसिंग मोरे, संदीप कास्डे की सराहनीय

Related posts

नाबालिक अभियोक्त्री के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास एवं 2000 रुपए का अर्थदंड

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 11 मई 2021 का कोरोना बुलेटिन,जानिएं जिले में आज कितने लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाजिटिव ?,कितनी हो गयी कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या? जिले के किन क्षेत्रों में मिले नये कोरोना पाजिटिव लोग

Public Look 24 Team

श्री संत सेवालाल महाराज जी के जन्मोत्सव पर बुरहानपुर जिले में हो अवकाश, बंजारा युवा समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!