18.3 C
Madhya Pradesh
Monday, Feb 17, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में पुनर्घनत्वीकरण योजना को रद्द करने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

बुरहानपुर- जिले में विकास के नाम पर लाई गई पुनर्घत्वीकरण योजना के तहत पुराने अस्पताल, तहसील कार्यालय और जनपद की जमीन निजी क्षेत्र को बेचने की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल से की गई है बुरहानपुर डिप्टी कलेक्टर हेमलता सोलंकी को सौपे गए राज्यपाल के नाम ज्ञापन के माध्यम से बुरहानपुर कांग्रेस के प्रवक्ता शेख रूस्तम और अधिवक्ता मोहम्मद हनीफ खान और हनीफ शेख ने राज्यपाल से यह मांग की है कि इस पूरी प्रक्रिया को रद्द किया जाए क्योंकि यह संपत्ति या बुरहानपुर शहर की बहुमूल्य संपत्तियां हैं जिनका निकट भविष्य में बुरहानपुर की आवश्यकता अनुसार बेहतर तरीके से विकसित कर जनहित में सरकार के द्वारा उपयोग किया जा सकता है । कांग्रेस प्रवक्ता शेख रूस्तम ने बताया की सरकारों का दायित्व होता है कि राज्य की संपत्तियों को स्वयं विकसित कर जनता के जनहित के लिए अधिकतम उपयोग के अनुकूल बनाएं ना कि निजी क्षेत्र को सौंप कर जनता के प्रति अपनी जवाबदेही से पलायन करें। गौरतलब है कि उक्त संपत्तियों को101.52 करोड़ रुपए में प्रशासन द्वारा विक्रय किया गया है जिससे शासन से भी मंजूरी मिल चुकी है. निजी क्षेत्र को इन जमीनों के हस्तांतरण से निजी क्षेत्र द्वारा सिर्फ लाभ अर्जित किया जाएगा इससे जनता का कोई लाभ नहीं हो सकेगा इसलिए इस प्रक्रिया को शीघ्र अति शीघ्र रद्द किया जाए।

Related posts

सांस्कृतिक नगरी इंदौर में ह्रदय दृश्यम समारोह ने ऊंचे मुकाम पर रहा -कलाकार श्री राहुल शर्मा ने संतूर वादन किया

Public Look 24 Team

नन्हे-मुन्हे बच्चों को गोद में लिये माताओं ने दी नव भारत साक्षरता मूल्यांकन परीक्षा, बुरहानपुर जिले में 475 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परिक्षा में 15609 प्रौढ़ शिक्षार्थियों ने दी परिक्षा

Public Look 24 Team

सीबीएस्ई परिक्षा परिणाम : 10वीं और 12वीं का परिणाम इस दिन होगा घोषित, जानें इससे जुड़ी नई अपडेट्स

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!