32.4 C
Madhya Pradesh
Sunday, Apr 27, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में पुलिस सायबर सेल ने सायबर फ्राड होने से त्वरित कार्यवाही कर पीड़ित को लौटाए 84000/- रुपये।

Spread the love
बुरहानपुर। पुलिस द्वारा आमजन को लगातार जागरूक करने के बावजूद लोग अपनी लापरवाही की वजह से ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है।दिनांक 17/12/21 को बुरहानपुर जिला सायबर सेल को फरियादी लतेश शाह निवासी शौकत मैदान के पास, बुरहानपुर द्वारा शिकायत की गई कि ने मैंने कुछ दिन पहले SBI का क्रेडिट कार्ड लिया था। दिनांक 16/12/21 की दोपहर मुझे एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया और क्रेडिट कॉर्ड के संबंध में बताते हुए पूछा गया कि क्या आप अपना सब्सक्रिप्शन बंद करवाना चाहते है। मेरे द्वारा हाँ कहने पर उन्होंने मुझे एक मैसेज भेजकर उसे बताए गए नंबर पर भेजने कहा। भेजते ही मुझे एक OTP आया जिसे मैंने उस कॉल करने वाले व्यक्ति को बताया कुछ ही देर में मुझे मोबाइल पर मैसेज प्राप्त हुआ कि मेरे क्रेडिट कॉर्ड से 84000/- रुपये डेबिट हो गए है। शिकायत मिलते ही सायबर सेल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए क्रेडिट कॉर्ड को ब्लॉक करवाया। पेमेंट रिसीवर मोबीक्विक की नोडल एजेंसी से संपर्क कर अमाउंट फ्रीज़ कर धोखाधड़ी में गयी राशि पीड़ित के खाते में वापिस करवाई। वर्तमान समय मे सायबर अपराधियों द्वारा कॉल करके कई तरह की धोखाधड़ी की जा रही है। बुरहानपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार आम जन को जागरूक भी किया जा रहा है कि अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, OTP या अपने बैंक खाते संबंधी जानकारी फ़ोन पर किसी भी अनजान व्यक्ति को ना बताएं अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। सायबर अपराधियों द्वारा अधिकांश मामलों में राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है या नक़द में निकाल ली जाती है इसलिए सभी मामलों में राशि वापिस करवाना संभव नहीं हो पाता। इसलिए सतर्क रहें-जागरूक रहें। जागरूक रहकर ही स्वयं को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाया जा सकता है।

Related posts

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने ग्राम नीमगांव में जल संरचनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों से की चर्चा

Public Look 24 Team

पयाम ए इंसानियत सोसाइटी द्वारा 15 वें सप्ताह में जिला चिकित्सालय में खाने के पैकेट्स का वितरण।

Public Look 24 Team

बुरहानपुर जिला चिकित्सालय में बढ रही है चोरी की वारदातें , फिर मरीज के परिजन की अस्पताल से बाईक हुई चोरी

Public Look 24 Team