20 C
Madhya Pradesh
Saturday, Jan 18, 2025
Public Look
शैक्षणिक

बुरहानपुर जिले में पूर्व विधायक हमीद काजी का जलाया पुतला,समाज के ही एक वर्ग के लिए‎ अपशब्द कहने का लगा है आरोप

बुरहानपुर‎ पूर्व विधायक हमीद काजी पर‎ समाज के ही एक वर्ग के लिए‎ अपशब्द कहने का आरोप लगा है।‎ वायरल ऑडियो में अपशब्द कहे‎ गए हैं। इसको लेकर भारतीय जनता‎ पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने उन पर‎ केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं शनिवार को अंसारी समाज के युवाओं ने पूर्व विधायक का पूतला फुंक कर विरोध किया।
शुक्रवार को पूर्व विधायक हमीद‎ ‎ काजी की आवाज का एक ऑडियो‎ वायरल हुआ। इसमें वे कांग्रेस के‎ कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं। इसमें‎ वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे की‎ बात हो रही है। इस बीच पूर्व‎ विधायक द्वारा समाज के ही एक‎ वर्ग के लिए अपशब्द कहे गए।‎ ऑडियो वायरल होने के बाद अब‎ भाजपा उन पर कार्रवाई की मांग‎ कर रही है। अल्पसंख्यक मोर्चा‎ ‎ जिलाध्यक्ष अजहर उल हक ने‎ सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व‎ विधायक पर सामाजिक भावनाओं‎ को भड़काने और आपस में‎ लड़वाने का आरोप लगाते हुए‎ कार्रवाई की मांग की है। मामले में‎ पूर्व विधायक हमीद काजी का‎ कहना है उनकी किसी से इस तरह‎ की बातचीत नहीं हुई है। वायरल‎ ऑडियो फर्जी है।‎

Related posts

संस्कृत भारती द्वारा दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन,संस्कृत विश्व की श्रेष्ठ एवं प्रभावी भाषा

Public Look 24 Team

बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमाए जनता को शिक्षित और संघर्ष करने का संदेश देती है -डॉ.मोहनलाल पाटिल भोपाल : डॉ.बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा अनावरण समारोह को संबोधित करते हुए पाटिल साहब ने कहा कि ” बाबासाहब अम्बेडकर की प्रतिमा जनता को शिक्षित करती है और उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित करती है” ।

Public Look 24 Team

नाबालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

Public Look 24 Team
error: Content is protected !!