बुरहानपुर पूर्व विधायक हमीद काजी पर समाज के ही एक वर्ग के लिए अपशब्द कहने का आरोप लगा है। वायरल ऑडियो में अपशब्द कहे गए हैं। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने उन पर केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं शनिवार को अंसारी समाज के युवाओं ने पूर्व विधायक का पूतला फुंक कर विरोध किया।
शुक्रवार को पूर्व विधायक हमीद काजी की आवाज का एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें वे कांग्रेस के कार्यकर्ता से बात कर रहे हैं। इसमें वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जे की बात हो रही है। इस बीच पूर्व विधायक द्वारा समाज के ही एक वर्ग के लिए अपशब्द कहे गए। ऑडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा उन पर कार्रवाई की मांग कर रही है। अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष अजहर उल हक ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विधायक पर सामाजिक भावनाओं को भड़काने और आपस में लड़वाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मामले में पूर्व विधायक हमीद काजी का कहना है उनकी किसी से इस तरह की बातचीत नहीं हुई है। वायरल ऑडियो फर्जी है।
Related posts
संस्कृत भारती द्वारा दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का आयोजन,संस्कृत विश्व की श्रेष्ठ एवं प्रभावी भाषा
Click to comment